रामगोपाल यादव के जन्मदिन पर गर्मजोशी से मिले शिवपाल

Webdunia
शुक्रवार, 29 जून 2018 (17:15 IST)
इटावा (उप्र)। समाजवादी पार्टी में कभी एक-दूसरे के खिलाफ पाला खींचने वाले पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव और उनके भाई शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को अर्से बाद एक मंच पर गर्मजोशी से मिले और दोनों ने एक-दूसरे को केक खिलाया। मौका था रामगोपाल के 72वें जन्मदिन के जश्न का।


इटावा में जन्मदिन पर रामगोपाल ने अपने पास खड़े शिवपाल का हाथ पकड़कर केक काटा और दोनों ने एक-दूसरे को केक खिलाया। बाद में दोनों एक साथ बैठे। कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री शिवपाल पहले पहुंचे। उसके थोड़ी देर बाद रामगोपाल के पहुंचने पर शिवपाल ने उनके पैर छुए और माल्यार्पण कर तथा गले मिलकर उनका स्वागत किया।

दोनों नेता एक साथ मंच पर पहुंचे और साथ बैठे। जन्मदिन का केक काटने का समय आया तो रामगोपाल ने शिवपाल का हाथ थामकर साथ-साथ केक काटा और एक-दूसरे को खिलाया। दोनों कुछ देर तक साथ में मंच पर बैठे रहे। इस दौरान दोनों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। रामगोपाल शिकोहाबाद कस्बे में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के कार्यक्रम में शिरकत के लिए रवाना हुए तो शिवपाल उन्हें बाहर तक छोड़ने आए।

रामगोपाल के चले जाने के बाद शिवपाल ने मंच से अपने संक्षिप्त सम्बोधन में कहा कि सपा और यादव परिवार में कोई झगड़ा नहीं है और ना ही कभी था। मालूम हो कि सितम्बर 2016 में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री और मौजूदा पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा उनके चाचा शिवपाल के बीच सत्ता और संगठन पर वर्चस्व के लिए शुरू हुई लड़ाई पिछले साल चरम पर पहुंच गई थी।
इस दौरान पार्टी दो गुटों में बंटी दिखाई दी थी। इसमें रामगोपाल ने खुलकर अखिलेश का साथ दिया था। इस दौरान रामगोपाल और शिवपाल ने एक-दूसरे के खिलाफ बेहद तल्ख टिप्पणियां की थीं। ऐसे में आज इन दोनों नेताओं के बीच दिखी गर्मजोशी खासी अहम मानी जा रही है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख