सभी नदियों का होना चाहिए संरक्षण : शिवराज

Webdunia
सोमवार, 1 मई 2017 (12:07 IST)
विदिशा। नर्मदा यात्रा को विश्वव्यापी आंदोलन बताते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी नदियों का संरक्षण होना चाहिए।
 
रविवार को प्रदेश के विदिशा जिले पहुंचे चौहान ने चर्चा में कहा कि नर्मदा यात्रा विश्वव्यापी आंदोलन बन चुका है और इस यात्रा से प्रेरणा लेकर सभी नदियों का संरक्षण होना चाहिए। वहीं सोमवार से किसी भी विशिष्टजन के अपने वाहन पर लालबत्ती नहीं लगाने के फैसले के लागू होने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेश का पालन किया है।
 
जिले के इमलिया में उन्होने ग्राम संसद और ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से चर्चा की, साथ ही कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषि महोत्सव के चलते हितग्राहियों को लाभान्वित किया। उन्होंने किसानों को खेती के साथ फूलों और फलों की खेती करने की सलाह देते हुए मधुमक्खी पालन और दुग्ध उत्पादन पर भी जोर दिया।
 
इमलिया पहुंचकर मुख्यमंत्री ने किसानों से चर्चा कर गांव में पेयजल व्यवस्था और हाईस्कूल खोलने के साथ पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने की घोषणा की।
 
मुख्यमंत्री चौहान ने ग्राम संसद में कहा कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तीसरे चरण में प्रत्येक पंचायत में कृषक ग्राम संसद का आयोजन मूलत: खेती में आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने उद्यानिकी फसलों पर जोर देते हुए कहा कि इनमें लागत कम और मुनाफा ज्यादा होता है। 
 
उन्होंने किसानों से मिट्टी का परीक्षण अनिवार्य रूप से कराने, खेती में आधुनिक प्रयोग करने और नरवाई नहीं जलाने का अनुरोध भी किया। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Generation Z protests in Nepal : बैंकों में लूटपाट, एयरपोर्ट पर आग, नेपाल में किस दिशा में जा रहा है जनरेशन जेड का प्रदर्शन

सीपी राधाकृष्णन होंगे भारत के उपराष्ट्रपति, सुदर्शन रेड्‍डी को मिली शिकस्त

sudan gurung : नेपाल में बारुद को चिंगारी देने वाले 36 साल के सुदन गुरुंग कौन हैं, क्यों मचवाया कांठमांडू में कोहराम, ओली सरकार की किस बात से थे नाराज

कौन है रैपर, कवि और म्‍युजिशियन बालेंद्र शाह जिन्‍हें प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं नेपाली Gen Z?

Operation Sindoor की सफलता में 400 वैज्ञानिकों ने निभाया रोल, 24 घंटे किया काम, ISRO प्रमुख ने बताया कैसे की मदद

सभी देखें

नवीनतम

नेपाल में राजशाही की वापसी की आहट? Gen-Z क्यों उतरी सड़कों पर

होटल में बनाता है खाना, इनकम टैक्स विभाग ने भेजा 46 करोड़ का नोटिस

उपराष्ट्रपति के रूप में कितना होगा सीपी राधाकृष्णन का कार्यकाल?

BJP विधायक से क्‍यों भिड़े मंत्री किरोड़ीलाल, CM भजनलाल ने शांत कराया मामला

नेपाल में नहीं थमा Gen Z का गुस्सा, सड़कों पर प्रदर्शन, पशुपतिनाथ मंदिर भी बंद

अगला लेख