शोभा ओझा ने कहा, विधायकों को कब्जे में लेने की बजाए भाजपा 'फ्लोर टेस्ट' करवाए

Webdunia
बुधवार, 4 मार्च 2020 (12:26 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच प्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी को विधायकों को कब्जे में लेने के बजाए 'फ्लोर टेस्ट' करवाना चाहिए, जिसके लिए राज्य की कांग्रेस सरकार तैयार है।

श्रीमती ओझा ने यहां मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्र में सत्तारुढ़ दल भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमले बोले और कहा कि उसका लोकतांत्रिक मूल्यों में भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार पहले भी फ्लोर टेस्ट में सफल रही है और आगे भी फ्लोर टेस्ट (सदन में बहुमत परीक्षण) में सफल होगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र की फासीवादी सरकार केंद्रीय एजेंसियों और धनबल का उपयोग कर मध्य प्रदेश के लगभग 8 विधायकों को अपने नियंत्रण में लेना चाहती है, लेकिन वह सफल नहीं होगी। लगभग 4 विधायक वापस आ गए हैं और शेष 4 भी वापस आ जाएंगे। उनका कहना है कि सभी विधायक कांग्रेस का अभी भी समर्थन कर रहे हैं।

श्रीमती ओझा ने कहा कि राज्य की कमलनाथ सरकार 15 वर्षों से जमे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस वजह से कुछ लोग राज्य की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे इसमें सफल नहीं होंगे। उन्होंने दावा किया कि इन सबके बावजूद राज्य की कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने धनबल के आधार पर कर्नाटक, हरियाणा और कुछ अन्य जगहों पर लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास किया और अब यही प्रयास मध्यप्रदेश में किया जा रहा है, लेकिन इसे सफल नहीं होने दिया जाएगा।

श्रीमती ओझा ने कहा कि महिला बसपा विधायक रामबाई को भी जबर्दस्ती एक होटल में रोकने का प्रयास किया गया। इस संबंध में वीडियो भी सामने आया है। श्रीमती ओझा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इन सब मामलों के पीछे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा हैं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

INDIA के घटक दलों के नेताओं ने बिरला से की मुलाकात, उठाया राहुल को बोलने का मौका नहीं मिलने का मुद्दा

ज्योतिरादित्य सिंधिया से क्यों प्रद्युम्न ने लगाई सीमा लांघने की गुहार, भाजपा सरकार पर ही सवालिया निशान?

बिल्ली से डरकर गर्म दूध में गिरी 3 साल की मासूम, मौत

विपक्षी सांसद ने की गडकरी की तारीफ, स्पीकर ने भी ली चुटकी, कोई मार्ग बचा है क्या?

अगला लेख