Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वकील के कपड़ों में आए हमलावरों ने रोहिणी कोर्ट में बरसाई गोलियां; गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी समेत 3 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें वकील के कपड़ों में आए हमलावरों ने रोहिणी कोर्ट में बरसाई गोलियां; गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी समेत 3 की मौत
, शुक्रवार, 24 सितम्बर 2021 (14:38 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को हुए सनसनीखेज शूटआउट में गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी समेत 3 लोगों की मौत हो गई। इस गोलीबारी में कई लोग जख्मी भी हुए हैं। पुलिस के अनुसार, 30 से 40 राउंड गोलीबारी की खबर है।
 
कमिशनर राकेश अस्थाना के अनुसार, इस हमले के बाद हुई मुठभेड़ में दो हमलावरों को मार गिराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस गैंगवार के पीछे टिल्लू गैंग का हाथ बताया जा रहा है। 
 
बताया जा रहा है कि पेशी पर आए जीतेंद्र पर हमला करने के लिए तीन हमलावर आए थे। हमलावर वकीलों का कोट पहनकर आए थे और उन्होंने जीतेंद्र को देखते ही उस पर हमला कर दिया। उन्होंने कोर्ट रूम नंबर 207 में जज गगनदीप सिंह के सामने ही गोगी पर गोलियां चलाईं। पुलिस के स्पेशल सेल की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश मारे गए।
 
 
जीतेंद्र को दो साल पहले ही स्पेशल सेल ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। उसे आज पेशी पर लाया गया था। गोलीबारी से इलाके में हड़कंप मच गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर मुरैना में भी तनाव, मुरैना व ग्वालियर के बीच चलने वाली बसों में तोड़फोड़