Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा सिक्किम के पत्रकारों का सम्मान

हमें फॉलो करें सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा सिक्किम के पत्रकारों का सम्मान
, शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (20:22 IST)
प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार रावत, रजिस्ट्रार, सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने हाल ही में लघु कार्यक्रम के समापन दिवस पर प्रेस क्लब ऑफ सिक्किम की कार्यकारी समिति के सदस्यों सहित सिक्किम राज्य के 50 पत्रकारों को सम्मानित किया। पत्रकारिता पर टर्म कोर्स, प्रेस क्लब ऑफ सिक्किम द्वारा 13 से 15 सितंबर तक SICUN, सिक्किम राज्य सहकारी संघ में आयोजित किया गया था। 
 
डॉ. रावत ने आईआईएमसी के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मृणाल चटर्जी सहित देश के मीडिया शिक्षकों और प्रसिद्ध पत्रकारों का भी खादा और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. मृणाल चटर्जी ने प्रोफेसर रावत को अपनी पुस्तक 'अंडरस्टैंडिंग मीडिया इन न्यू नॉर्मल टाइम्स' भेंट की।
 
जिन पत्रकारों को सम्मानित किया गया वे हैं- भीम रावत, समीर हैंग लिम्बु, दिली राम दुलाल, रुद्र कौशिक, बिकास छेत्री, रॉबिन शर्मा, जगन दहल, एरन राय, बिष्णु नियोपेनी, श्रीमती सुसमा छेत्री, पंकज ढुंगेल, निर्मल मंगर और सुभाष तमांग ओएस। इस अवसर पर डॉ. रावत ने पत्रकार नंदलाल शर्मा, भावना राय, सुबेन प्रधान, सुष्मिता भुजेल, नर बहादुर छेत्री, अनुशीला शर्मा, अर्चना प्रधान, सोनू तमांग, दिलीप कार्की, आदित्य हैंग लिंबू को भी सम्मानित किया।
 
सूरज लिंबू, बलराम भुजेल, भीम बहादुर सुनार बिस्वा, मोहन कुमार कार्की, नीमा लामू तमांग, सरोज गुरुंग, अमृता गुरुंग, दीपेन छेत्री, मनिता तमांग, आनंद बस्नेत, दुर्गा शर्मा, अटल अधिकारी, अर्चना तमांग, आनंद बस्नेत, अर्चना तमांग, सुरेश राय, अजूबा बरैली, पारबती शर्मा, अनिकेत शर्मा, मेनुका स्टेला राय, सृष्टि प्रधान, सूरज शर्मा, प्रीतम लामा, निर्मला छेत्री, महेंद्र सेवा (दारजी), किशन छेत्री, सुशील राय और मधु पीडी शर्मा को भी एसपीयू की ओर से सम्मानित किया गया। सम्मानित पत्रकारों में प्रेस क्लब पदाधिकारियों के साथ प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल मीडिया और समाचार एजेंसियों से हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Himachal Pradesh : नेमप्लेट मुद्दे पर कांग्रेस ने विक्रमादित्य को दी हिदायत, मंत्री ने वेणुगोपाल के समक्ष दी यह सफाई