'सिंहस्थ' के प्रचार को निकला बाइकर्स दल

Webdunia
शनिवार, 12 दिसंबर 2015 (16:53 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी उज्जैन में अगले वर्ष होने वाले कुंभ मेले, सिंहस्थ 2016 के प्रचार-प्रसार के लिए देशभर में लगभग 19 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकला बाइकर्स दल देश की राजधानी नई दिल्ली पहुंच गया है।
राज्य के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यहां बताया कि संपूर्ण देश में सिंहस्थ के प्रचार-प्रसार के लिए बाइकर्स के इस दल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से 27 नवंबर को रवाना किया था। 
 
इसके बाद यह दल देवास, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, भीलवाड़ा, अजमेर, पुष्कर और जयपुर होता हुआ नई दिल्ली पहुंचा है। यात्रा के दौरान दल के सदस्यों ने इन शहरों के गणमान्य नागरिकों से भेंट करके उन्हें सिंहस्थ-2016 के लिए आमंत्रित किया।
 
दल के सदस्यों ने दिल्ली के इंडिया गेट पर उज्जैन में 22 अप्रैल से 21 मई तक 1 माह चलने वाले कुंभ मेले सिंहस्थ 2016 का प्रचार-प्रसार किया। सिंहस्थ प्रति 12 वर्ष में एक बार उज्जैन में होता है। इसमें देश-विदेश से लाखों हिन्दू श्रद्धालु और विभिन्न मठों के साधु-संत शामिल होते हैं।
 
बाइकर्स दल के सदस्यों ने दिल्ली में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात करके उन्हें सिंहस्थ की प्रचार सामग्री भेंट की।
 
यह बाइकर्स दल नई दिल्ली के बाद नोएडा, चंडीगढ़, मेरठ, हरिद्वार, देहरादून, अंबाला, अटारी, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, माउंट आबू, अहमदाबाद, गोवा, पणजी, जोग प्रपात और चेन्नई होते हुए रामेश्वरम तक आगामी 2 माह में लगभग 19 हजार किलोमीटर की यात्रा के दौरान सिंहस्थ के संदेश को प्रसारित करेंगे। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Delhi Assembly Election 2025 : आयकर छूट का दांव दिल्ली चुनाव में कितना आएगा काम, बजट में बिहार को तवज्जो

बुरे फंसे बागेश्वर बाबा, धीरेन्द्र शास्त्री को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का तगड़ा जवाब

Budget 2025 : मोदी सरकार के बजट पर क्या बोले राहुल गांधी, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल

जयराम रमेश ने बताया, कैसे पटरी से उतर गया निर्मला सीतारमण का बजट?

कभी घरों में बर्तन मांजती थीं दुलारी देवी जिनकी बनाई साड़ी पहनकर निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानिए उनकी प्रेरक कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Delhi Elections : प्रधानमंत्री का 'मोदी की गारंटी' पर जोर, भाजपा की जीत का भरोसा

LIVE: बजट पर निर्मला सीतारमण बोलीं, हमने मध्यम वर्ग के लोगों की आवाज सुनी

वसंत पंचम स्नान से पहले एक्शन में CM योगी, अमृत स्नान के लिए कैसी है महाकुंभ में तैयारी?

चुनावी सभा में पीएम मोदी बोले, बजट में इनकम टैक्स पर इतनी बड़ी राहत पहले कभी नहीं

बजट में मनरेगा को मिली कितनी राशि, क्या है कांग्रेस की नाराजगी की वजह?