चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा को SIT ने किया गिरफ्तार

Webdunia
बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (10:51 IST)
शाहजहांपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता चिन्मयानंद पर बलात्कार और यौन शोषण का आरोप लगाने वाली 23 साल की कानून की छात्रा को बुधवार को विशेष जांच टीम (SIT) ने ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार कर लिया।

एलएलएम की छात्रा को अदालत ने बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पीड़िता पर चिन्मयानंद को ब्लैकमेल करने का आरोप है। पीड़िता के वकील ने जमानत की अर्जी दाखिल की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। 

ALSO READ: पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा खुद फंसी
एसआईटी प्रमुख और पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोड़ा ने बताया कि छात्रा से मंगलवार को पूछताछ की गई थी। पुख्ता सूबत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराया जा रहा है। मेडिकल जांच के बाद उसे अदालत में पेश किया जायेगा। 
 
उन्होंने बताया कि चिन्मयानंद को ब्लैकमेल कर पांच करोड़ मांगने के मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उनमें संजय और विक्रम ने स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने चिन्मयानंद से पांच करोड़ रूपए मांगे थे। युवती के खिलाफ भी इस मामले में शामिल होने के पुख्ता सूबत मिले हैं।
 
गौरतलब है कि छात्रा ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को यहां सीजेएम अदालत में याचिका दायर की थी। इस मामले में 26 सितम्बर को सुनवाई होनी है।

सम्बंधित जानकारी

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

किश्तवाड़ में जैश कमांडर सैफुल्लाह समेत 3 आतंकी ढेर, अखनूर में सेना का JCO शहीद

Weather Update: भीषण गर्मी से मिली राहत, दिल्ली से राजस्थान तक तेज हवाओं ने दिखाया असर

LIVE: किश्तवाड़ में मुठभेड़, जैश कमांडर सैफुल्लाह समेत 3 आतंकी ढेर

वक्फ पर सुलगा बंगाल, मुर्शिदाबाद में फिर भड़की हिंसा?

मुंबई हमला: तहव्वुर राणा को कितनी जल्दी सजा हो सकती है

अगला लेख