उत्तराखंड में चौथा हिमपात, कड़ाके की ठंड...

Webdunia
शुक्रवार, 23 जनवरी 2015 (14:05 IST)
- ललित भट्ट
देहरादून। पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश ने कड़ाके की ठंड बढ़ा दी है। पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, रूद्रप्रयाग, नैनीताल, अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर जिलों के ऊचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले इलाकों में बारिश पूरे दिन होती रही है।
 
एनडीएमए ने राज्य के 2500 मीटर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात से हिमस्खलन एवं बर्फीले तूफान की चेतावनी दे रखी है। शासन ने जिलों से इसके बचाव करने एवं जानमाल की हानि को यथासंभव बचाने के उपाय करने को कहा है। लेकिन जिला प्रशासन के पास कोई ऐसी तकनीक नहीं है जो कि इस बर्फीले तूफान से बचा सके। पुलिस एवं स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स को जिलों को अलर्ट पर रखा है। ताकि किसी अनहोनी की दशा में सहायता शीघ्र पहुंचाई जा सके। सूत्रों के अनुसार मिलेट्री को भी अलर्ट पर रखा गया है।
 
उधर मौसम विभाग के निदेशक डॉ. आनंद शर्मा के अनुसार 24 जनवरी तक मौसम का यहीं आलम रहेगा। ऊंचे इलाकों में हिमपात तेज हो सकता है। मैदानी क्षेत्रों में बारिश होगी। मौसम की इस नासाजी से पूरे उत्तराखंड का तापमान गिर गया है कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित किया है।
 
नैनीताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़, खपराड़, धानाचूली, पहाड़पानी, धौलादेवी, जलना, शहरफाटक, ओखलकाण्डा, चीन सीमा के तमाम गांवों के बीच बर्फबारी जारी है। मसूरी में दिनभर रूक रूककर बारिच्च होती हिमपात की सूचना नहीं है।
 
देहरादून में तो कल से ही बदली छाई थी गुरुवार को दिनभर छीटे पड़ते रहे। आगामी 48 घंटों तक इसी हालत के जारी रहने की आशंका जताई जा रही है।
 
केदारनाथ में तापमान माइनस नौ डिग्री पहुंच गया है। वहां भी जमकर बर्फबारी हो रही है बद्रीनाथ, औली, जोशीमठ, खिर्सू , पौढ़ी में भी बर्फ पड़ने से मौसम की पलटी मारने के बाद का रूप सामने आ गया है। 
 
Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड