उत्तराखंड में चौथा हिमपात, कड़ाके की ठंड...

Webdunia
शुक्रवार, 23 जनवरी 2015 (14:05 IST)
- ललित भट्ट
देहरादून। पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश ने कड़ाके की ठंड बढ़ा दी है। पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, रूद्रप्रयाग, नैनीताल, अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर जिलों के ऊचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले इलाकों में बारिश पूरे दिन होती रही है।
 
एनडीएमए ने राज्य के 2500 मीटर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात से हिमस्खलन एवं बर्फीले तूफान की चेतावनी दे रखी है। शासन ने जिलों से इसके बचाव करने एवं जानमाल की हानि को यथासंभव बचाने के उपाय करने को कहा है। लेकिन जिला प्रशासन के पास कोई ऐसी तकनीक नहीं है जो कि इस बर्फीले तूफान से बचा सके। पुलिस एवं स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स को जिलों को अलर्ट पर रखा है। ताकि किसी अनहोनी की दशा में सहायता शीघ्र पहुंचाई जा सके। सूत्रों के अनुसार मिलेट्री को भी अलर्ट पर रखा गया है।
 
उधर मौसम विभाग के निदेशक डॉ. आनंद शर्मा के अनुसार 24 जनवरी तक मौसम का यहीं आलम रहेगा। ऊंचे इलाकों में हिमपात तेज हो सकता है। मैदानी क्षेत्रों में बारिश होगी। मौसम की इस नासाजी से पूरे उत्तराखंड का तापमान गिर गया है कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित किया है।
 
नैनीताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़, खपराड़, धानाचूली, पहाड़पानी, धौलादेवी, जलना, शहरफाटक, ओखलकाण्डा, चीन सीमा के तमाम गांवों के बीच बर्फबारी जारी है। मसूरी में दिनभर रूक रूककर बारिच्च होती हिमपात की सूचना नहीं है।
 
देहरादून में तो कल से ही बदली छाई थी गुरुवार को दिनभर छीटे पड़ते रहे। आगामी 48 घंटों तक इसी हालत के जारी रहने की आशंका जताई जा रही है।
 
केदारनाथ में तापमान माइनस नौ डिग्री पहुंच गया है। वहां भी जमकर बर्फबारी हो रही है बद्रीनाथ, औली, जोशीमठ, खिर्सू , पौढ़ी में भी बर्फ पड़ने से मौसम की पलटी मारने के बाद का रूप सामने आ गया है। 
 
Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

भोपाल में 1 करोड़ से अधिक के IPL सट्टे का खुलासा, फाइनल मैच पर सट्टा लगाते 10 गिरफ्तार

Cylone Remal: कोलकाता में तूफानी बारिश के बाद 100 से ज्यादा पेड़ गिरे, कई घायल, उड़ानों पर भी असर

सत्ता में वापसी होने पर मोदी 3.0 सरकार संसद के पहले सत्र में इन 3 मुद्दों पर उठा सकती है बड़ा कदम!

ख़ारकीव शॉपिंग केन्द्र पर रूसी हमले बिल्‍कुल बर्दाश्‍त नहीं

Papua New Guinea Landslide: 670 लोगों की मौत की आशंका