उत्तराखंड के पहाड़ों पर हुआ हिमपात, बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम ने ओढ़ी बर्फ की चादर

एन. पांडेय
शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021 (15:48 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में 2 दिनों से बर्फबारी जारी है जिससे निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। ठंड और ठिठुरन के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। केदारनाथ में बर्फबारी के चलते पुनर्निर्माण कार्य ठप हो गया है। चमोली के भारत-चीन की सीमा के सीमांत गांव नीती, बम्पा, कैलाशपुर में बर्फबारी रात से जारी है। बद्रीनाथ धाम सहित हेमकुंड और फूलों की घाटी में भी बर्फबारी हो रही है। पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्रों में भी बर्फबारी जारी है।
 
मौसम केंद्र उत्तराखंड के अनुसार अभी आगामी कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। नैनीताल में रातभर बारिश होती रही और ठंड के चलते कभी भी यहां हिमपात हो सकता है, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है। नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटकों को बर्फबारी का इंतजार है। पर्यटन कारोबारी भी नैनीताल में दिसंबर के पहले सप्ताह में बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर दिसंबर में बर्फबारी होगी तो साल के अंत में पर्यटकों का नैनीताल में जमावड़ा लगने से पर्यटन कारोबार बढ़ेगा।

 
उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलते ही ठंड में इजाफा हो गया है। पर्वतीय क्षेत्रों खासकर 3,500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिलों में बर्फबारी की आशंका जताई है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर के उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी और कुमाऊं भर में बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। उच्च हिमालयी क्षेत्र हंसलिंग, राजरंभा, पंचाचूली, दारमा, व्यास, चौंदास वैली में बुधवार शाम हिमपात हुआ।

 
बागेश्वर में पिंडर घाटी के जातोली, फुर्कियाल व धाकुड़ी के ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बर्फबारी हुई। ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के कारण चली ठंडी हवाएं लोगों को ठिठुराती रहीं। चमोली जिले की नीती घाटी में बहने वाले झरने व नदी-नाले बर्फ में तब्दील हो गए हैं। माणा घाटी में भी नाले जम गए हैं। नीती घाटी में ऋषि गंगा भी पूरी तरह से जम गई है।
 
मंगला कोठियाल का कहना है कि बारिश व बर्फबारी न होने से कोरी ठंड पड़ रही है। नगर क्षेत्रों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। जोशीमठ के साथ ही पोखरी, घाट, गैरसैंण, थराली, देवाल, कर्णप्रयाग, गौचर, पीपलकोटी और निजमुला घाटी में भी सुबह-शाम को शीतलहर चल रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाल अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन

Delhi : दवा से नहीं मरा तो करंट दे दो, देवर संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्‍या, चैट से हुआ साजिश का भंड़ाफोड़

Maharashtra विधानसभा में रमी खेलते हुए पकड़े गए महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री, वायरल वीडियो के बाद देने लगे सफाई

जल्द ही बच्चों का होगा Biometric Update, UIDAI कर रहा परियोजना पर काम

अगला लेख