दिल्ली में इस साल डेंगू के अब तक 52 मामले, नगर निकाय ने जारी की रिपोर्ट

Webdunia
सोमवार, 21 मार्च 2022 (17:43 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक सप्ताह में डेंगू के 4 नए मामले सामने आए हैं, जिससे शहर में डेंगू के कुल मामले बढ़कर 52 हो गए। एक नगर निकाय की ओर से सोमवार को जारी की गई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 12 मार्च तक दिल्ली में डेंगू के 48 मामले सामने आए। पिछले एक सप्ताह में डेंगू के चार नए मामले सामने आए। इसके साथ ही, इस साल शहर में अब तक सामने आए डेंगू के मामलों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है।

शहर में जनवरी में डेंगू के 23 मामले सामने आए थे, जबकि फरवरी में 16 और इस महीने 19 मार्च तक 13 मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल तथा 2020 में एक जनवरी से 19 मार्च के बीच डेंगू के छह मामले, 2019 में पांच, 2018 में 10 और 2017 में नौ मामले सामने आए थे।

मच्छर जनित रोगों के मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच रिपोर्ट किए जाते हैं, लेकिन यह अवधि दिसंबर के मध्य तक बढ़ सकती है। पिछले साल राजधानी में डेंगू के 9,613 मामले सामने आए थे, जो 2015 के बाद से एक साल में सबसे अधिक थे। इसके अलावा 23 लोगों की मौत हुई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, 2021 से पहले, साल 2020 में डेंगू के कुल 1,072 मामले मामले, साल 2019 में 2036 मामले, साल 2018 में 2,798 मामले, साल 2017 में 4,726 मामले और साल 2016 में 4,431 मामले सामने आए थे।

साल 2015 में डेंगू के मामलों की संख्या अक्टूबर में ही 10,600 को पार कर गई थी, जो 1996 के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के मामलों की सबसे अधिक संख्या थी। राष्ट्रीय राजधानी में 2021 में डेंगू से मरने वालों की संख्या 2016 के बाद से सबसे अधिक थी। साल 2016 में डेंगू से मरने वालों की आधिकारिक संख्या 10 थी।

दिल्ली में 2019 में डेंगू से दो, 2018 में चार और 2017 तथा 2016 में 10-10 लोगों की मौत हुई थी। नगर निकाय की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के चार और चिकुनगुनिया के आठ मामले सामने आए हैं।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

किश्तवाड़ के बाद कठुआ में भी बादल फटने से तबाही, 7 की मौत

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन, जो होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

वोट चोरी के आरोपों पर हलफनामा दें या देश से माफी मांगें, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

मुंबई में 10 हजार वाहनों पर लगाया 1 करोड़ रुपए का जुर्माना, दही हांडी उत्‍सव में हुआ यातायात नियमों का उल्लंघन

चुनाव चोरी नहीं होने देंगे, बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत पर गरजे राहुल गांधी

सभी देखें

नवीनतम

हैदराबाद में जन्माष्टमी पर्व के दौरान वाहन पर गिरा बिजली का तार, करंट से 5 लोगों की मौत

ओडिशा में आय से अधिक संपत्ति के आरोप में इंजीनियर के 8 परिसरों पर छापे

मध्यप्रदेश कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के नामों के एलान के साथ बगावत, कई नेताओं का इस्तीफा, पटवारी पर फूटा गुस्सा

राष्ट्रपति के पुलिस पदक से अलंकृत एएसपी अंजना तिवारी

नोएडा में अज्ञात वाहन की टक्कर में 2 कंपनी प्रतिनिधियों की मौत

अगला लेख