सपा नेता हर्ष यादव का हत्यारा गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 2 अक्टूबर 2021 (21:07 IST)
कानपुर। समाजवादी पार्टी के युवा सपा नेता हर्ष मर्डर केस का कानपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस गिरफ्त में आया शिवेंद्र साइको किलर है और वह भी समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है। इस साइको किलर को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

जेल जाने से पहले उसने मीडिया को बताया कि उसके सम्मान को हर्ष ने ठेस पहुंचाई थी, जिसके चलते उसे मौत के घाट सरे बाजार उतार दिया। उसने कहा कि मर्डर करने का अफसोस नहीं है। खुद की अवैध पिस्टल से मौत के घाट उतारा है।

कानपुर के बर्रा दो में समाजवादी युवजन सभा देहात के 20 वर्षीय जिला उपाध्यक्ष हर्ष यादव की सब्जी मंडी के निकट तीन गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद कानपुर में हड़कंप मच गया। पुलिस के लिए सरेआम भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हत्या होना एक चैलेंज था। पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिवेंद्र नाम के आरोपी को पकड़ा।

पूछताछ में पता चला कि वह भी समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है। वह हर्ष को अपना छोटा भाई मानता था और हर्ष भी बड़े भाई की तरह उसका सम्मान करता था। आरोपी ने मीडिया के कैमरे पर बताया कि हर्ष नशे में था और उसने मेरी कॉलर पकड़ते हुए गाली दी। मुझे यह सहन नहीं हुआ, जिसके चलते मैंने अवैध पिस्टल से उसकी हत्या कर दी।

कानपुर बर्रा दो की इस सब्जी मंडी में हत्यारा सफेद रंग की सफारी में सवार होकर आया था। उसने सबसे पहले हर्ष की कार का अगला पहिया पंचर कर दिया। इसके बाद दो फायर उसकी कार पर किए। गोलियों की आवाज सुनकर कार में सवार हर्ष के दोस्त सब्जी मंडी परिसर में भाग निकले।

हर्ष जैसे ही कार से नीचे उतरा हत्यारोपी शिवेन्द्र ने उसके सिर, पेट और माथे पर तीन गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही हर्ष लहूलुहान होकर गिर गया। जिसके बाद हत्यारोपी सपा का झंडा लगी सफारी गाड़ी से संकट मोचन हनुमान मंदिर की तरफ भाग निकला।

पुलिस ने बर्रा दो सब्जी मंडी के निकट के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो वारदात का खुलासा हो गया और हत्यारोपी पुलिस गिरफ्त में आ गया। पुलिस जांच में वह साइको किलर बताया जा रहा है। वहीं जेल जाने से पहले शिवेंद्र ने महात्मा गांधी को नमन और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख