पटना। बिहार के शेखपुरा जिले में बड़ा ही रोचक वाकया सामने आया है, जहां एक एएसआई ने एसपी साहब को ही वसूली के लिए रोक लिया। एसपी ने इस एएसआई को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया।
बताया जा रहा है इस एएसआई को यह पता नहीं था, जिस व्यक्ति को वसूली के मकसद से रोका गया है, वह और कोई नहीं बल्कि शेखपुरा एसपी कार्तिकेय शर्मा हैं। साहब ने भी इस एएसआई को सस्पेंड करने में देर नहीं लगाई और हाथोंहाथ जांच के आदेश भी जारी कर दिए।
शेखपुरा एसपी कार्तिकेय शर्मा ने स्वयं इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कसार थाने में तैनात सहायक अवर निरीक्षक (ASI) रणवीर प्रसाद को वाहनों से अवैध वसूली के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। एसपी शर्मा का कहना है कि चांदी पहाड़ से पत्थर लेकर निकलने वाले वाहनों से यह पुलिस अधिकारी अवैध वसूली करता रहा है।
बिना वर्दी एसपी साहब को इस एएसआई ने रोक तो लिया, लेकिन जब हकीकत पता चली तो उसके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। अवैध वसूली के मामले में करीब 8 पुलिसकर्मियों को एसपी शर्मा पहले ही सस्पेंड कर चुके हैं।