भर्ती घोटाले में आजम खान फंसे

Webdunia
बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (17:58 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जल निगम भर्ती घोटाले में एसआईटी रिपोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद योगी सरकार ने आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला लिया है। सपा नेता आजम के खिलाफ आरोप है कि साल 2016-17 में जल निगम के भर्ती बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए उनके द्वारा 1300 पदों पर भर्ती में गड़बड़ी की गई। 
 
यूपी में योगी सरकार आने के बाद इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी, जिसमें अब रिपोर्ट आ गई है।  एसआईटी के पूछताछ के बाद आजम का इस आरोप पर कहना था कि, 'मेरे ऊपर न कभी कोई दाग था, न है और न ही कभी होगा। इससे बड़ा सवाल क्या होगा कि मौजूदा सरकार ने कम से कम मेरे मुंह पर कालिख तो लगा ही दी। मैं भाजपा सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने ऐसे आदमी पर इल्जाम लगाया है, जिसने आज तक एक मोटर तक नहीं खरीदी। उसके दामन और चेहरे पर कालिख लगाई है।'
 
विदित हो कि एसआईटी की जांच पूरी होने की खबरों के बीच पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने भी आजम खान का बचाव किया था। अखिलेश ने इस आरोप के जवाब में योगी सरकार पर भी आरोप लगाया था। उन्‍होंने कहा था, सरकार एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही है।
 
आजम पर आरोप है कि जल निगम में 122 सहायक अभियंता, 853 अवर अभियंता समेत कुल 1300 पद पर नियुक्तियां होनी थी, जिनमें अनियमितता बरती गई। एसआईटी इस मामले की जांच कर रही थी। जांच पूरी होने पर रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपी गई, जिसके बाद अब आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला लिया गया है। इस फैसले से आजम खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

सोशल मीडिया बना जान का दुश्‍मन, ट्रोलिंग ने ले ली मां की जान, वजह थी ये घटना?

पीएम मोदी का दावा, 5वें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त

MP के बहुचर्चित नर्सिग फर्जीवाड़े मामले में लाखों की रिश्वत लेकर कैसे CBI के अधिकारियों ने दागी कॉलेजों को दी क्लीन चिट?

जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने 2 दिन में मांगा जवाब

बारामूला में रिकॉर्ड मतदान पर क्या बोले पीएम मोदी?

अगला लेख