तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने 2 बालिकाओं को उड़ाया, हादसे का रोंगटे खड़े कर देने वाला CCTV आया सामने

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 2 मार्च 2023 (23:23 IST)
हरिद्वार। रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आ रहा है। यहां मंडावली गांव के निकट हाइवे पर एक तेज़ रफ़्तार से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने सड़क पार कर रही एक बच्ची और किशोरी को टक्कर मार कर उड़ा दिया। हादसे की ये तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

हादसे की शिकार दोनों घायल बच्चियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जिसके चलते बेहतर उपचार के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। हरिद्वार जिले के रूड़की क्षेत्र के ग्राम मंडावली की रहने वाली दो बालिकाएं गांव के पास से निकल रहे हाईवे को पैदल पार कर रही थीं। तभी पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार कार ने उन दोनों को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके कारण 16 साल की एक किशोरी और 6 साल की एक बच्ची उछलकर काफी दूर जा गिरीं और कार सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई।

इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किशोरियों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया, लेकिन दोनों घायल की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक कार स्विफ्ट डिजायर कार में बैठे लोग दिल्ली से हरिद्वार दर्शन करने जा रहे थे। हाईवे पर कार की रफ्तार तेज थी और ड्राइवर लापरवाही से ही कार चला रहा था।

इसी बीच एक बच्ची और किशोरी सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया। जिसके बाद कार चालक फरार हो गया है, पुलिस ने कार कब्जे में लेते हुए ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले कार चालक टिंकू को गिरफ्तार करते हुए हादसे की तफ्तीश शुरू कर दी है। वही चर्चा है कि एक घायल बालिका की मौत हो गई है, लेकिन अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दीक्षा और पिंडदान के समय भावुक नजर आईं ममता कुलकर्णी

मैं एकमात्र जादूगर हूं, जो मुफ्त बिजली दे सकता है : अरविंद केजरीवाल

सोना ऐतिहासिक ऊंचाई पर, पहली बार 83 हजार के पार

भारत अवैध प्रवासियों को वापस लेने के लिए तैयार, बशर्ते...

सांसद संजय सिंह ने कोर्ट से कहा- मुख्‍यमंत्री की पत्नी के खिलाफ नहीं बोलूंगा

सभी देखें

नवीनतम

Union Budget 2025 : खपत बढ़ाने के लिए आयकर में कटौती की जरूरत, वित्तीय सेवा कंपनी ने की यह मांग

Padma Shri awards : 30 गुमनाम नायकों को पद्मश्री से सम्मानित करने की घोषणा, जानिए कौन हैं ये

Union Budget 2025 : अंतिम दौर में पहुंची बजट की तैयारी, हलवा समारोह में शामिल हुईं वित्तमंत्री

Union Budget 2025-26 : बीमा कंपनियों को बजट में स्वास्थ्य सेवा के लिए कर लाभ और रियायतों की उम्मीद

आज भारत विश्व का नेतृत्व कर रहा, राष्ट्र के नाम संबोधन में बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

अगला लेख