36 करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

Webdunia
सोमवार, 9 जुलाई 2018 (22:23 IST)
श्रीनगर। उत्तर कश्मीर में कूपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से लाई गई 36 करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर के अलावा हथियार और गोला-बारूद के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
 
 
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की महानिरीक्षक (आईजी) सोनाली मिश्रा ने सोमवार को संवाददाताओं को तस्करों की गिरफ्तारी तथा उनसे मादक पदार्थ एवं हथियारों की बरामदगी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीएसएफ एलओसी पार से घाटी में नार्को-आतंकवाद गतिविधियां चलाने की कोशिश को कुचलने में पूरी तरह से सक्षम है।
 
उन्होंने कहा कि बीएसएफ को खुफिया विभाग से सीमा पार से घाटी के आंतरिक क्षेत्र में मादक पदार्थ, हथियार तथा गोला-बारूद की तस्करी की कोशिश के बारे में पुख्ता जानकारी मिली थी। इस सूचना के आधार पर बीएसएफ तथा स्थानीय पुलिस ने रविवार तथा सोमवार रात तंगधार सेक्टर के सदपोरा, कर्नाह गांव में नाका स्थापित किया।
 
मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों ने नाके पर जांच के दौरान 2 वाहनों को रोका और उसमें से 36 करोड़ की कीमत की 12 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 2 एके मैगजीन, 4 मोबाइल फोन बरामद किए। वाहन में सवार 4 लोगों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान शबिर अहमद, मुश्ताक अहमद, जाकिर हुसैन तथा रफीक के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान आरोपियों ने इस अपराध के 2 मुख्य साजिशकर्ताओं के नाम बताए हैं। उन्होंने बताया कि आलमभर तथा यूसुफ खवाजा नाम के दोनों आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया गया है तथा इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस अपराध से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जांच की जा रही है।
 
इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के विभिन्न जगहों से 3 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से नशीले पदार्थ बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम फिरदौस अहमद पायेर, शाहिद कयूम खान तथा बुरहान खान हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

SBI ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की

राहुल-अखिलेश को लेकर CM योगी का दावा, बोले- जीते तो मिलकर लूटेंगे और हारे तो फिर टूटेंगे

शोध में खुलासा, पिछले 30 वर्षों में लू से सर्वाधिक मौतें भारत में हुईं

300 सीटें जीतने पर अयोध्या में राम मंदिर बना, 400 सीटों पर मथुरा में बनेगा कृष्ण मंदिर

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

5 लाख के इनामी भगोड़े अपराधी को NIA ने किया गिरफ्तार

कृष्ण जन्मभूमि मामले में गुरुवार को भी होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने दी यह दलील...

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार

Krishi Startup : 9 साल में 7000 से ज्‍यादा हुई कृषि स्टार्टअप की संख्या, FAIFA रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अगला लेख