श्रीनगर में शीतलहर, पारा गिरा, डल झील जमी

Webdunia
रविवार, 7 जनवरी 2018 (12:34 IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार रात तापमान शून्य से छह डिग्री नीचे रहने के कारण विश्व प्रसिद्ध डल झील के किनारों के आसपास बर्फ जम गई। यह इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है।
 
रात में पानी के पाइप, नाले, नालियां जम गयी थीं। आज सुबह हालांकि सूरज निकलने से थोड़ी धूप रही लेकिन शीत लहर चलने के कारण लोग घरों में ही रहे। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले दो दिनों से ऊपरी स्थानों पर भारी बर्फबारी के बाबजूद श्रीनगर में इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा था लेकिन यहां मौसम शुष्क और सर्द रहा।
 
झील के किनारे का पानी जम गया है और अन्दरूनी हिस्सों में बर्फ होने की वजह से शिकारा चलाने वालों को इन हिस्सों से शिकारे निकालने में परेशानी उठानी पड़ रही है। सुबह लोगों को झील के जमे हिस्से में पत्थर और कागज फेंकते हुए देखा गया।
 
यह झील 1965 में पूरी तरह जम गई थी जब एक जीप इसके एक किनारे से इसे पार करके इसे दूसरे किनारे पर पहुंच गयी थी। इसके बाद यह झील 1986 में दोबारा जम गई थी जब लोग इसके एक सिरे से दूसरे सिरे तक आईस हॉकी और क्रिकेट खेलने के साथ फोटोग्राफी कर रहे थे।
 
शहर में कुछ हिस्सों (खासकर बाहरी हिस्सों) में पानी के पाइप जमने के कारण पानी की कमी हो गयी थी। लोगों को लकड़ी जलाकर उन पाइपों की बर्फ पिघलने की कोशिश करते हुए भी देखा गया है। अत्यधिक सर्दी होने के कारण अधिकतर लोगों ने बाहर घूमने की अपेक्षा घरों में रहकर ही रविवार की छुट्टी का आनंद लिया।
 
डॉक्टरों ने बुजुर्गों और बच्चों के साथ-साथ ह्रदय, सीने और हड्डी के मरीजों को पहले ही सुबह और शाम को तापमान जमाव बिंदु से कम होने पर घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी जारी कर दी है। सर्दी के इस मौसम में मांस की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है।
  
रविवार को लगने वाले विशेष मार्केट में सुबह 09:30 बजे के बाद ही दुकानदारों ने अपने स्टाल लगाए। नगर में सरकारी बसें और यातायात के साधन मुश्किल से मिलने के कारण तिपहिया चालक सवारियों से मनमाने रुपये वसूल रहे हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को बयां करती एक रिपोर्ट

धनखड़- मैं झुकूंगा नहीं, खरगे- मैं आपका सम्मान क्यों करूं

लोकसभा में प्रियंका के पहले भाषण पर क्या बोले राहुल गांधी?

महुआ मोइत्रा के बयान पर लोकसभा में बवाल, आधा घंटे रुकी रही कार्यवाही

स्विट्जरलैंड और भारत में आई दूरी, हटाया MFN दर्जा, अब देना होगा ज्‍यादा टैक्‍स

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: जेल से बाहर आए अल्लू अर्जुन, कागजी कार्यवाही में देरी के चलते जेल में बिताई थी रात

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल की कीमतों में आया बदलाव, जानें कि आपके नगर में क्या हैं भाव

ED के दबाव में आत्महत्या करने वाले मनोज परमार के बच्चों से मिलने आष्टा आ सकते हैं राहुल गांधी, क्या है पूरा मामला?

कटे फल नहीं पड़ेंगे काले, इन हेक्स की मदद से ट्रेवल या टिफिन में लम्बे समय तक फ्रूट्स को रखें फ्रेश

हैदराबाद की जेल से रिहा होने के बाद समर्थकों से क्या बोले अल्लू अर्जुन?

अगला लेख