सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़, एक यात्री की मौत, बिहार जा रही थी ट्रेन

Webdunia
शनिवार, 11 नवंबर 2023 (17:31 IST)
Stampede at railway station in Surat : दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर ज्यादातर उत्‍तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लोग अपने घर जा रहे हैं। इसी बीच गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने को लेकर भगदड़ मच गई, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई, जबकि दम घुटने से कुछ लोग बेहोश हो गए।

खबरों के अनुसार, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम रेलवे) के मुताबिक, यात्री सुबह सूरत रेलवे स्टेशन से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े, जिससे अफरातफरी मच गई और कुछ लोग बेहोश हो गए। रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी, जिसके कारण कुछ यात्रियों को घबराहट और चक्कर आने की समस्या हुई। वहीं इस भीड़ के चलते दम घुटने से एक यात्री की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी, जिसके कारण कुछ यात्रियों को घबराहट और चक्कर आने की समस्या हुई। वहीं रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलवे पुलिस के कर्मियों ने कुछ यात्रियों को सीपीआर भी दिया। सीपीआर मिलने से कुछ यात्रियों को थोड़ी राहत मिली। भगदड़ में घायल हुए लोगों को अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि दीपावली और छठ पूजा को लेकर ज्यादातर उत्‍तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लोग अपने घर जा रहे हैं। ऐसे में सूरत से उत्‍तर प्रदेश और बिहार के लिए चलने वाली ट्रेनें भी फुल हैं। इससे यात्रियों का हाल बेहाल है। बच्चों के साथ यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

त्योहारी सीजन के दौरान अत्यधिक भीड़ को देखते हुए सूरत और उधना से विशेष ट्रेन चलाने और सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन के लिए राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षाबल के कर्मियों को तैनात करने जैसे विशेष कदम उठाए हैं।रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए 46 विशेष ट्रेनें चला रहा है, जिनमें से 27 ट्रेन सूरत या उधना रेलवे स्टेशन से चलती हैं या इन स्टेशन से होकर गुजरती हैं। 
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

Adani को लेकर खरगे ने मोदी पर साधा निशाना, बोले- देश की छवि खराब कर रहे हैं प्रधानमंत्री

संभल हिंसा : SP बोले अपने नेताओं के चक्कर में भविष्य बरबाद मत करो

वैष्णोदेवी में रोपवे का विरोध हो गया हिंसक, हड़ताल और पत्थरबाजी में दर्जनभर जख्मी

LIVE: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में NSUI ने जीता अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद

अगला लेख