हरिद्वार में हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा पर पथराव, 9 लोग हिरासत में, घरों को बुलडोजर से ढहाने की चेतावनी

एन. पांडेय
रविवार, 17 अप्रैल 2022 (20:16 IST)
देहरादून। उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र के गांव डाडा जलालपुर गांव में शनिवार की रात को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव व आगजनी के मामले में पुलिस ने ग्रामीण की तहरीर के आधार पर 9 लोगों को हिरासत में लिया है।

भगवानपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि पवन कुमार व चंद्रवीर निवासी ग्राम डाडा जलालपुर की तहरीर के आधार पर धारा 147, 148, 149, 323, 336, 153A, 295A के अंतर्गत खुर्शीद, शहनवाज, हुसैन, पैगाम, निवाजिश, हनीफ के बेटे अज्ञात, रियाज, अकरम के बेटे अज्ञात, रहीस, इसरार, मुस्तकीम दूधिया, सुक्कड़ सभी निवासी ग्राम डाडा जलालपुर व 50 से ज्‍यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव में अभी भी भारी पुलिस बल तैनात है।

पुलिस ने ग्रामीण की तहरीर के आधार पर रविवार दिन तक 9 लोगों को हिरासत में लिया है। भगवानपुर पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की तर्ज पर बुलडोजर लेकर गांव में पहुंची। आरोपितों की तलाश में गांव में दबिश दी जा रही है।

पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपित थाने नहीं पहुंचे तो उनके घरों को गिरा दिया जाएगा। भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में शनिवार को रात के समय हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया था इस दौरान समुदाय विशेष के व्यक्तियों ने शोभायात्रा पर पथराव कर दिया था।

कई वाहनों में आग लगा दी थी। इसके चलते जमकर बवाल हुआ, यहां तक कि चौकी इंचार्ज तक घायल हो गए। इसके बाद डीएम और एसएसपी पूरे जिले का पुलिस बल लेकर गांव में पहुंचे।

रविवार तड़के 3 बजे तक तमाम अधिकारी गांव में ही जमा रहे। पुलिस अधिकारियों के समझाने बुझाने और शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद पुलिस की मौजूदगी में शोभायात्रा को पूरा कराया गया। गांव में अभी भी भारी पुलिस बल तैनात है।

फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति है। देर रात जिला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं, साथ ही गांव के हालातों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। शोभायात्रा संपन्न होने के बाद हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

IndiGo फ्लाइट पर गिरी बिजली, इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से श्रीनगर जा रहा था विमान

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

CM Helpline: मुख्यमंत्री धामी ने शिकायतकर्ताओं से पूछा आपका काम हुआ कि नहीं?

24 घंटे में छोड़े भारत, पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को MEA का सख्त आदेश

भारत ने 1 साल में गंवाए 18200 हेक्टेयर प्राथमिक वन, सर्वे में हुआ इन आंकड़ों का खुलासा

अगला लेख