Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

cancer : अब कैंसर का लगेगा जल्द पता, नई तकनीक वाले रिसर्च सेंटर की हुई शुरुआत

हमें फॉलो करें can cancer occur at any age
बेंगलुरु , सोमवार, 2 दिसंबर 2024 (17:53 IST)
भारत की प्रमुख जीनोमिक्स और बायोइनफॉरमैटिक्स कंपनी स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज ने कई तरह के कैंसरों का जल्द पता लगाने के लिए एक नए, रक्त आधारित टेस्ट की शुरुआत की है। कैंसरस्पॉट नाम का यह टेस्ट, कैंसर ट्यूमर डीएनए की पहचान करने के लिए विश्व स्तर पर स्वीकृत मिथाइलेशन प्रोफाइलिंग तकनीक का उपयोग करेगा। स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है। 
 
कैंसरस्पॉट एक ब्लड बेस्ड टेस्ट है। रक्त में कैंसर के डीएनए मिथाइलेशन सिग्नेचर की पहचान करने के लिए यह जीनोम सिक्वेंसिंग और खास विश्लेषण प्रक्रिया का इस्तेमाल करता है। यह टेस्ट नियमित कैंसर जांच का एक सरल और सुविधाजनक विकल्प है।
 
 रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बोर्ड सदस्य ईशा अंबानी पीरामल ने कहा कि रिलायंस मानवता की सेवा और चिकित्सा के भविष्य को नया आकार देने के लिए प्रतिबद्ध है। कैंसर भारत में मृत्यु का एक प्रमुख कारण बन रहा है। यह रोगियों, परिवारों और समुदायों पर भारी वित्तीय, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक बोझ है। स्ट्रैंड का नया कैंसर पहचान टेस्ट, एक बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा समाधान है। हम स्वास्थ्य सेवा और भारत के साथ-साथ दुनिया के बाकी हिस्सों में जीवन को बेहतर बनाने में जीनोमिक्स की ताकत का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। रिलायंस की हर पहल में उसका विज़न 'वी केयर' दिखाई देता है। 
 
बेंगलुरु में स्ट्रैंड के नए अत्याधुनिक जीनोमिक्स डायग्नोस्टिक्स एंड रिसर्च सेंटर के उद्घाटन पर बोलते हुए, स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज के सीईओ और सह-संस्थापक डॉ. रमेश हरिहरन ने कहा कि कैंसर से लड़ने और उस पर जीत हासिल करने के लिए समय रहते चेतावनी देना बहुत ज़रूरी है।
ALSO READ: नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस
हमें एक सुलभ प्रारंभिक कैंसर पहचान परीक्षण शुरू करने पर गर्व है जो लोगों को कैंसर से बचाने में काम आएगा। अपने 24 साल के इतिहास में, स्ट्रैंड जीनोमिक्स में अग्रणी रहा है। यह भारत के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है, यह कड़े बहु-वर्षीय शोध अध्ययन का परिणाम है। 
 
जीनोमिक्स डायग्नोस्टिक्स एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन आज डॉ. चार्ल्स कैंटर ने किया, जो जीनोमिक्स और बायोफिजिकल केमिस्ट्री के विशेषज्ञ हैं और इससे पहले कोलंबिया यूनिवर्सिटी, यूसी बर्कले और बोस्टन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रह चुके हैं। 33,000 वर्गफुट में फैली है यह अत्याधुनिक जीनोमिक्स प्रयोगशाला। 
 
कैंसरस्पॉट के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया https://strandls.com/early-detection पर जाएं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व CM सुखबीर बादल को सजा, वॉशरूम और जूठे बर्तन करेंगे साफ