चार घंटे तक कार में बंद रहा मासूम छात्र, दम घुटने से मौत

Webdunia
सोमवार, 26 मार्च 2018 (11:57 IST)
भोपाल। स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण एक बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ गई। टाइम्स ऑफ इंडिया छपी खबर के अनुसार होशंगाबाद जिले के एक 6 वर्षीय छात्र कथित तौर पर स्कूल प्रशासन की लापरवाही के चलते चार घंटे से अधिक समय तक कार के अंदर बंद रहा और बाद में सांस लेने में परेशानी के कारण उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद मां-बाप ने सीबीआई जांच की मांग की है।
 
पुलिस के मुताबिक होशंगाबाद के समीप एक निजी स्कूल में नातिक गौड़ छात्र था। 19 मार्च को उसे भोपाल में प्राइवेट चाइल्डकेयर स्पेशलिस्ट के पास रेफर किया गया था और रविवार को उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच के लिए होशंगाबाद भेज दिया है। नातिक के माता-‍पिता ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रशासन ने उसे चार घंटे से अधिक समय तक कार में छोड़ दिया था, जिससे काफी घुटन हो गई। डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे को भोपाल में सांस की परेशानी की वजह से लाया गया था और वह सदमे में था।
 
पुलिस ने बच्चे के पिता सुरेंद्र गौड़ की शिकायत के हवाले से कहा कि उसके पिता ने बताया कि नातिक स्कूल डायरेक्टर की कार में कुछ टीचर्स के साथ उस दिन स्कूल गया था। स्कूल पहुंचने के बाद नातिक ने कार से बाहर आने से मना कर दिया। इसके बाद स्कूल के डायरेक्टर ने नातिक को कार में बंद कर दिया। इसके बाद डायरेक्टर ने स्कूल टीचर से नातिक को बाहर निकालने के लिए कहा, लेकिन टीचर नातिक को कार में ही भूल गईं जिसके बाद वह चार घंटे से अधिक समय तक कार के अंदर बंद रहा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

संस्कृत से कैसे विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है भारत, चुनाव में क्यों नहीं होती इस पर बात?

सोशल मीडिया बना जान का दुश्‍मन, ट्रोलिंग ने ले ली मां की जान, वजह थी ये घटना?

पीएम मोदी का दावा, 5वें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त

MP के बहुचर्चित नर्सिग फर्जीवाड़े मामले में लाखों की रिश्वत लेकर कैसे CBI के अधिकारियों ने दागी कॉलेजों को दी क्लीन चिट?

जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने 2 दिन में मांगा जवाब

अगला लेख