उत्तर प्रदेश में छात्रा के साथ चलती कार में दुष्‍कर्म

Webdunia
सोमवार, 9 दिसंबर 2019 (20:42 IST)
औरैया (उप्र)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में फफूंद से कोचिंग पढ़ने औरैया शहर आई एक छात्रा को अगवा कर चलती कार में उसके साथ बलात्कार करने की घटना सामने आई है। पुलिस अधीक्षक सुनीति ने सोमवार को बताया कि पीड़ित पक्ष का कहना है कि 29 नवंबर को बलात्कार की घटना हुई है।

पुलिस अधीक्षक बताया कि छात्रा कोचिंग सेंटर की तरफ जा रही थी तब उसे 4 लड़के स्कार्पियो से अगवा कर ले गए। उन्होंने कहा, हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। बाकी तथ्यों की भी जांच हम कर रहे हैं।

सुनीति ने बताया कि जिस जगह की यह घटना है, वह सार्वजनिक स्थान है। उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बाजार के दुकानदारों और ठेलेवालों से बात की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई गई हैं। 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जो आरोपियों के बारे में जानकारी दे सकें। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी सेना में सैनिक हैं और इलाहाबाद में तैनात हैं।

पीड़ित छात्रा ने शिकायत की कि 29 नवंबर को वह अपने घर से औरैया शहर स्कूटी से कोचिंग पढ़ने आई थी। वह दोपहर लगभग 2 बजे अपनी स्कूटी से तिलक महाविद्यालय के पीछे पहुंची ही थी, तभी पीछे से एक कार में सवार 4 लोगों ने उसकी स्कूटी के आगे गाड़ी लगाकर उसे जबरन गाड़ी में डाल लिया। उन्होंने पिस्टल दिखाकर उसे धमकाया।

पीड़िता ने बताया कि इस दौरान वे लोग उसका मुंह दबा कर कानपुर की ओर ले गए, जहां रास्ते में उन लोगों में से अंकित यादव (जमालीपुर के निवासी) ने कार में ही उसके साथ दुष्कर्म किया। उनमें एक अर्पित यादव भी था। इसके अलावा 2 अज्ञात व्यक्तियों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया।

पीड़िता का कहना है कि अंकित यादव काफी समय से उसे परेशान कर रहा था। पीड़ित छात्रा ने बताया कि वे लोग उसे जान से मारकर फेंकने की भी धमकी दे रहे थे। इस पर मजबूर होकर उसने शादी करने का आश्वासन दिया। तब वे लोग उसे उसी स्थान पर लाकर छोड़ गए, जहां से लेकर गए थे।

सम्बंधित जानकारी

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान! सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

Adani को लेकर खरगे ने मोदी पर साधा निशाना, बोले- देश की छवि खराब कर रहे हैं प्रधानमंत्री

अगला लेख