पश्चिम बंगाल में 11 नवंबर से शुरू होंगी 696 उपनगरीय ट्रेन सेवाएं

Webdunia
सोमवार, 9 नवंबर 2020 (19:07 IST)
कोलकाता। रेलवे ने लगभग 8 महीनों बाद 11 नवंबर से पश्चिम बंगाल में 696 उपनगरीय ट्रेन सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया है। इसे लेकर रेलवे ने राज्य सरकार से लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को इस संबंध में ट्वीट किया, रेलवे 11 नवंबर से पश्चिम बंगाल में उपनगरीय सेवाओं को फिर से शुरू करेगी। संबंधित रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ इससे यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी और लोगों के लिए सहज यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी।

रेलवे के इस फैसले के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और गृह सचिव ने सोमवार को 10 जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों के साथ एक वर्चुअल बैठक की, जिसमें उन्हें अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था और कोरोनावायरस प्रोटोकॉल को बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

हावड़ा मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के मुताबकि उपनगरीय ट्रेनों की सीजन टिकटों की वैधता जो समाप्त हो गई है, उन्हें फिर उनकी वैधता के दिनों तक बढ़ा दिया जाएगा। हावड़ा मंडल में संबंधित रेलवे स्टेशनों पर सोमवार से टिकट का पुन: सत्यापन फिर से शुरू हो गया है।

पश्चिम बंगाल सरकार के आग्रह पर पूर्वी रेलवे ने चरणबद्ध तरीके से ट्रेन सेवाओं को बहाल करने की योजना बनाई है। शुरुआत में सियालदह डिवीजन पर 413 और हावड़ा डिवीजन पर 202 ट्रेनों को बहाल किया जाएगा। सियालदह डिवीजन में 413 ट्रेनों में से 270 ट्रेनें सियालदह मेन/ नॉर्थ, जबकि 143 सियालदह साउथ सेक्शन में चलेंगी। इन सभी उपनगरीय ट्रेनों की समय सारणी 11 नवंबर से संबंधित रेलवे स्टेशनों और पूर्वी रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
पूर्वी रेलवे के ऊपर उपनगरीय ईएमयू ट्रेन सेवाओं के शुरू होने के दिन से यानी 11 नवंबर 2020 से सामान्य यात्रा टिकट बुकिंग काउंटर पर उपलब्ध होंगे। टिकट केवल उपनगरीय खंड और कृष्णानगर-लालगोला खंड के भीतर यात्रा के लिए उपलब्ध होंगे।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख