राजकीय सम्मान के साथ सुधीश कुमार का अंतिम संस्कार

Webdunia
बुधवार, 19 अक्टूबर 2016 (00:32 IST)
संभल (उप्र)। शहीद सिपाही सुधीश कुमार का शाम पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में जम्मू कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर कुमार शहीद हुए थे। उनके पिता इस बात पर अड़े थे कि जब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नहीं आते, वह अपने बेटे का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे लेकिन अधिकारियों और सपा नेताओं ने उन्हें किसी तरह समझा बुझा कर राजी किया।
 
कुमार की अंतिम यात्रा में उनके गांव के सैकडों लोग तथा आसपास के गांवों के लोग भी शामिल हुए और सभी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कुमार की चिता को मुखाग्नि उनके भाई अनिल कुमार ने दी। इस दौरान पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सपा की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष फिरोज खान भी उपस्थित थे।
 
कुमार के पिता ब्रहमपाल सिंह पहले इस बात पर अड़े थे कि जब अखिलेश आएंगे, तभी वे बेटे का अंतिम संस्कार करेंगे। उनकी दलील थी कि अखिलेश को शहीदों के बीच भेदभाव नहीं करना चाहिए। अपर जिलाधिकारी राजेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने परिवार वालों को गुरुवार के दिन लखनऊ बुलाया है।
 
उन्होंने बताया कि गांव में स्कूल और सड़क के निर्माण की अन्य मांगों को पूरा करने का भी आश्वासन मिला है। ब्रह्मपाल ने सुबह आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री एटा में शहीद के घर गए क्योंकि वह यादव था। मुख्यमंत्री को यहां भी आना चाहिए क्योंकि शहीदों के बीच भेदभाव नहीं होना चाहिए।
 
कुमार की मां संतोष कुमारी ने अपनी बहू के लिए सरकारी नौकरी की मांग की। यदि हमें वित्तीय मदद मिलती है तो हम सुधीश की चार साल की बच्ची की उचित शिक्षा सुनिश्चित करेंगे ताकि वह भी सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर सके। जिलाधिकारी भूपेन्द्र एस. चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से शहीद की पत्नी को 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद का चेक सौंपा गया है। (भाषा) 
 
Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

Lok Sabha Election 2024 : 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी की किस्मत का होगा फैसला

10 लाख रिश्वत लेते पकड़ाया CBI निरीक्षक, नर्सिंग कॉलेज घोटाले की कर रहा था जांच

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

अगला लेख