जोबट उपचुनाव : सुलोचना रावत को दांव पर लगा सकती है भाजपा

अरविन्द तिवारी
रविवार, 3 अक्टूबर 2021 (14:33 IST)
जोबट विधानसभा क्षेत्र में चुनावी बाजी को अपने पक्ष में करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने नया दांव खेला। कांग्रेस में अपनी उपेक्षा से नाराज चल रही जोबट की पूर्व विधायक और दिग्विजय मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री रहीं सुलोचना रावत और 2013 में यहां से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके उनके बेटे विशाल रावत को आखिरकार भाजपा अपने पाले में लाने में सफल रही। संभावना यह जताई जा रही है कि स्थानीय समीकरण के मद्देनजर सुलोचना रावत को यहां से भाजपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में ला सकती है।

जोबट से भाजपा के टिकट को लेकर भारी कशमकश की स्थिति है। इस विधानसभा क्षेत्र से 5 बार चुनाव लड़कर दो बार विधायक रहे माधव सिंह डावर के साथ ही जोबट नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दीपक चौहान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े मुकाम सिंह और अलीराजपुर से भाजपा विधायक रहे नागर सिंह चौहान यहां से भाजपा के टिकट के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं।

शनिवार रात सुलोचना और विशाल के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद अब मां-बेटे भी उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल हो गए। इस विधानसभा क्षेत्र में रावत परिवार का अच्छा-खासा दबदबा रहा है। सुलोचना के ससुर अजमेर सिंह ने यहां से कई चुनाव जीते और उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव में सुलोचना ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी।

वे यहां से दो बार विधायक रह चुकी हैं। 2013 में कांग्रेस ने यहां से सुलोचना के बेटे विशाल को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह माधव सिंह डावर से हार गए थे। 2013 में जब कांग्रेस ने विशाल और सुलोचना को टिकट नहीं देते हुए कांग्रेस के कद्दावर नेता कांतिलाल भूरिया की भतीजी कलावती भूरिया को उम्मीदवार बनाया तो विशाल ने पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा था।

इस चुनाव में तमाम पूर्वानुमान को झुठलाते हुए उन्होंने 32000 वोट प्राप्त किए थे और कलावती भाजपा उम्मीदवार माधव सिंह को बमुश्किल 19 वोटों से शिकस्त दे पाई थीं। सुलोचना और विशाल के भाजपा ज्वाइन करने के बाद इस विधानसभा क्षेत्र के तमाम समीकरण गड़बड़ा गए हैं। रावत परिवार की इस क्षेत्र में पैठ का फायदा उठाने के लिए भाजपा ऐनवक्‍त यहां से सुलोचना को मैदान में ला सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह बोले, ऑपरेशन सिंदूर से साबित हुआ भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित

बेंगलुरु में 9 माह का बच्चा कोविड-19 से संक्रमित

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपनी ही सरकार पर निशाना, कहा 50 करोड़ की राशि भ्रष्टाचार की बलि न चढ़ जाए

घूमते हुए सावधानी से लें फोटो और वीडियो वर्ना ज्योति मल्होत्रा की तरह आप भी जा सकते हैं जेल!

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति के अकाउंट में कितनी है संपत्ति?

अगला लेख