अहमदाबाद। गुजरात में भाजपा के पूर्व मंत्री सुंदरसिंह चौहान सत्तारूढ़ पार्टी की किसान विरोधी नीतियों के प्रति विरोध जताते हुए मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। चौहान चार बार विधायक रहे हैं और राज्य मंत्री के तौर पर भी कार्यभार संभाला है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा और गुजरात के पार्टी प्रभारी राजीव सातव ने पार्टी में उनका स्वागत किया। चौहान ने राज्य मंत्री के तौर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और श्रम एवं रोजगार विभाग संभाला है।
उन्होंने 2012 तक चार बार खेड़ा तालुका की माहेमदाबाद विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया है। 2012 में कांग्रेस उम्मीदवार गौतम चौहान ने उन्हें हराया था। 2017 के विधानसभा चुनावों के लिए उन्हें टिकट नहीं मिला था। पूर्व में भाजपा ने चौहान को संसदीय सचिव भी बनाया था। चौहान ने कुछ दिनों पहले ही भाजपा से इस्तीफा दिया था।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद चौहान ने बताया कि उन्होंने किसान विरोधी नीतियों के चलते भाजपा छोड़ी। सातव ने कहा कि चौहान का अनुभव 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी के काम आएगा। (भाषा)