सुशील मोदी बोले, क्या शहाबुद्दीन अहिंसा के ब्रांड एम्बेसेडर हैं...

Webdunia
शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (09:03 IST)
पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि चम्पारण से यात्रा निकाले जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद बताए कि क्या हत्या के मामले में सजायाफ्ता पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन और बलात्कार के आरोपी विधायक राजबल्लभ यादव अहिंसा के ब्रांड एम्बेसेडर हैं।
 
मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, 'जिस राजद के 15 साल के कार्यकाल में उसके
समर्थकों ने लूट, रंगदारी-अपहरण और हत्या-बलात्कार की ताबड़तोड़ घटनाओं से लाखों लोगों को राज्य से पलायन के लिए मजबूर कर दिया था, उसे लालू प्रसाद यादव महात्मा गांधी के रास्ते पर चलने वाला अहिंसक दल बता रहे हैं।'
 
उन्होंने कहा कि राजद बताए कि क्या शहाबुद्दीन और राजबल्लभ यादव अहिंसा के ब्रांड एम्बेसडर हैं। उनके इसी अहिंसक दल के शासन में दलितों की सामूहिक हत्याएं हुईं थीं। 
 
उप मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्विट में कहा, 'लालू प्रसाद यादव ने करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति बेटे के
नाम कराई, सीबीआई का छापा पड़ने के बाद भी तेजस्वी यादव के इस्तीफा न देने पर अड़े रहे और अब कह रहे हैं कि जिधर से उनके पुत्र गुजरें, उधर से यदि कोई उनका विरोधी गुजरेगा तो हमला होगा। उन्होंने सवाल किया कि क्या गांधीजी की यही शिक्षा लेकर चंपारण से यात्रा निकाली गई है।
 
उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ सरकार बनाने को राजद ने विधानसभा चुनाव में मिले जनादेश का अपमान बताया और पार्टी विधायक दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने इसके विरोध में 9 अगस्त को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण से जनादेश अपमान यात्रा शुरू की। इस दौरान वह मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोलते रहे। (वार्ता) 

देश में इस साल कैसा रहेगा मानसून, क्या रहेगा अल नीनो का खतरा, IMD ने बताया किन राज्यों में होगी भरपूर बारिश

बाबा रामदेव के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने खोला मोर्चा, शरबत जिहाद वाले बयाान पर FIR दर्ज करने की मांग

National Herald Case : सोनिया, राहुल और पित्रोदा पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप, नेशनल हेराल्ड मामले में ED की पहली चार्जशीट, कांग्रेस बोली- धमका रहे हैं मोदी और शाह

DU में गर्मी से बचने का देशी तरीका, प्रिसिंपल ने क्लास की दीवारों पर लीपा गोबर, छात्रसंघ अध्यक्ष बोले- अपने ऑफिस का AC हटवा लेंगी मैडम

2 दिन की तेजी से निवेशक हुए मालामाल, 18.42 लाख करोड़ रुपए बढ़ी संपत्ति, किन कंपनियों के शेयरों में रही गिरावट

50 लाख की पूंजी 2000 करोड़ की कैसे हो गई, National Herald मामले में ED की चार्जशीट पर असम के CM का बयान

मुर्शिदाबाद दंगा में भाजपा-BSF की मिलीभगत, बांग्लादेशी घुसपैठिए बुलाकर दंगे करवाए, ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप

Gold का नया रिकॉर्ड, 1 दिन में 1650 रुपए बढ़े, 10 ग्राम के दाम 98,100 कब गिरेंगी कीमतें

कथिका 2025 : शिवांजली नृत्य वाटिका द्वारा आयोजित भव्य कथक महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

मध्यप्रदेश कृषक कल्याण मिशन किसानों के समग्र विकास में ऐतिहासिक पहल : मोहन यादव

अगला लेख