सुशील मोदी बोले, क्या शहाबुद्दीन अहिंसा के ब्रांड एम्बेसेडर हैं...

Webdunia
शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (09:03 IST)
पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि चम्पारण से यात्रा निकाले जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद बताए कि क्या हत्या के मामले में सजायाफ्ता पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन और बलात्कार के आरोपी विधायक राजबल्लभ यादव अहिंसा के ब्रांड एम्बेसेडर हैं।
 
मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, 'जिस राजद के 15 साल के कार्यकाल में उसके
समर्थकों ने लूट, रंगदारी-अपहरण और हत्या-बलात्कार की ताबड़तोड़ घटनाओं से लाखों लोगों को राज्य से पलायन के लिए मजबूर कर दिया था, उसे लालू प्रसाद यादव महात्मा गांधी के रास्ते पर चलने वाला अहिंसक दल बता रहे हैं।'
 
उन्होंने कहा कि राजद बताए कि क्या शहाबुद्दीन और राजबल्लभ यादव अहिंसा के ब्रांड एम्बेसडर हैं। उनके इसी अहिंसक दल के शासन में दलितों की सामूहिक हत्याएं हुईं थीं। 
 
उप मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्विट में कहा, 'लालू प्रसाद यादव ने करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति बेटे के
नाम कराई, सीबीआई का छापा पड़ने के बाद भी तेजस्वी यादव के इस्तीफा न देने पर अड़े रहे और अब कह रहे हैं कि जिधर से उनके पुत्र गुजरें, उधर से यदि कोई उनका विरोधी गुजरेगा तो हमला होगा। उन्होंने सवाल किया कि क्या गांधीजी की यही शिक्षा लेकर चंपारण से यात्रा निकाली गई है।
 
उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ सरकार बनाने को राजद ने विधानसभा चुनाव में मिले जनादेश का अपमान बताया और पार्टी विधायक दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने इसके विरोध में 9 अगस्त को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण से जनादेश अपमान यात्रा शुरू की। इस दौरान वह मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोलते रहे। (वार्ता) 

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

LIVE: प्रशांत विहार में धमाके के बाद रोहिणी के स्कूल को बम की धमकी

संभल मस्जिद सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम निर्देश, निचली अदालत न ले कोई एक्शन

जयराम रमेश ने बताया, पीएम मोदी की पकौड़ा नॉमिक्स में जनता के लिए क्या है?

क्या सुनियोजित साजिश थी संभल हिंसा, 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग करेगा जांच

महाराष्ट्र में कब होगा नई सरकार का गठन, मुख्यमंत्री चेहरे और मंत्रिमंडल के फॉर्मूले पर फंस गया पेंच?

अगला लेख