चेन्नई। चेन्नई की एक महिला इंस्पेक्टर ने बता दिया कि महिलाएं किसी भी मोर्चे पर कम नहीं हैं। उन्होंने ऐसा काम किया, जिसके चलते पुलिस आयुक्त ने भी उनकी खुलकर प्रशंसा की।
राजेश्वरी नामक इस महिला इंस्पेक्टर ने बेहोश पड़े एक व्यक्ति को अपने कंधे पर उठाकर रेस्क्यू किया और उसे अस्पताल पहुंचाया। उल्लेखनीय है कि चेन्नई में भारी बारिश के चलते स्थिति काफी खराब है। एएनआई द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
चेन्नई के पुलिस आयुक्त शंकर जिवाल ने महिला इंस्पेक्टर की खुले दिल से तारीफ करते हुए कहा कि इंस्पेक्टर राजेश्वरी हमेशा ही ऐसे काम करती हैं। राजेश्वरी ने चेन्नई के टीपी चतरम में एक कब्रिस्तान में बेहोश पड़े शख्स की मदद की थी।
जिवाल ने कहा कि उन्होंने रास्ते पर पड़े एक बेहोश आदमी को कंधे पर उठाकर उसकी सहायता की। इस आदमी को तुरंत मेडिकल सहायता की जरूरत थी। उसे राजेश्वरी ने अपने कंधों पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाने का काम किया।