LOC पर पाकिस्तान के Launching pads को नेस्तनाबूद करने में जुटी भारतीय सेना

सुरेश डुग्गर
शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019 (21:26 IST)
जम्मू। पाकिस्तान से सटी 1,098 किमी लंबी सीमा पर, खासकर एलओसी पर भारतीय सेना के निशाने और कुछ नहीं बल्कि पाक सेना की वे अग्रिम चौकियां हैं, जो आतंकियों के लिए एडवांस ट्रेनिंग कैंपों के साथ-साथ उनके लिए 'लांचिंग पैडों' का कार्य कर रही हैं।
 
तोपखानों का भी खुलकर इस्तेमाल : रक्षाधिकारियों के मुताबिक एलओसी पर पाक गोलाबारी का जवाब देने की खातिर अब तोपखानों का भी खुलकर इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसा पाकिस्तान तथा पाक कब्जे वाले कश्मीर तथा भीतर तक सटीक मार करने के लिए है। और चौंकाने वाला तथ्य यह है कि इन तोपखानों के निशाने पर पाक सेना की वे अग्रिम सीमा चौकियां हैं, जहां से एडवांस ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद आतंकियों को इस ओर धकेला जाता है छोटे-छोटे दलों में।
ALSO READ: अब तोपों की मार, पाक चौकियों को तबाह करने में जुटी है भारतीय सेना
बरामद दस्तावेजों से हुआ रहस्योद्घाटन : हाल ही में गिरफ्तार तथा मारे गए आतंकियों के कब्जे से बरामद दस्तावेजों से हुए रहस्योद्घाटनों के बाद ऐसी चौकियों पर हमले तेज भी हुए हैं। विशेषकर एलओसी से सटी हुई अग्रिम चौकियों पर, जहां से आतंकियों को इस ओर धकेला जा रहा है। इन रहस्योदघाटनों में यह भी कहा गया है कि इन अग्रिम सीमा चौकियों पर आतंकी एडवांस ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं और फिर उन्हें गाइड की मदद से इस ओर भिजवाया जाता है।
 
चौकियों का इस्तेमाल एडवांस ट्रेनिंग कैंपों के रूप में : रक्षा सूत्रों के मुताबिक अग्रिम सीमा चौकियों का इस्तेमाल एडवांस ट्रेनिंग कैंपों तथा लांचिंग पैडों के रूप में किया जा रहा है। इस प्रकार की खबरें एक लंबे अरसे से आ रही थीं और इन खबरों के पश्चात ही पहली बार भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक भी की थी।
ALSO READ: दुश्मनों को तबाह कर देगी होवित्जर तोप, भारतीय सेना में शामिल, जानिए खास 5 बातें
सूत्रों के अनुसार जिन अग्रिम सीमा चौकियों को ढहाया गया है, उसे चाहे तो कोई नाम दिया जा सकता है लेकिन सच्चाई यही है कि इन सीमा चौकियों और बंकरों का इस्तेमाल पाक सेना द्वारा आतंकियों को इस ओर धकेलने के लिए लांचिंग पैड के रूप में किया जाता था। सूत्रों के अनुसार पाक कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकियों के ट्रेनिंग कैंपों में आतंकियों को प्रशिक्षण देने के उपरांत उन्हें भारतीय क्षेत्रों में धकेलने से पहले कुछ समय तक जिन सीमा चौकियों और बंकरों में रखा जाता है, उन्हें लांचिंग पैड कहा जाता है।
 
सूत्र बताते हैं कि इन लांचिंग पैडों के भीतर भी आतंकियों को भारतीय सेना पर गोली तथा गोलाबारी करना सिखाया जाता है और अगर वे आतंकियों को भारतीय क्षेत्रों में धकेलने में नाकामयाब रहते हैं तो ये लांचिग पैड उनके लिए बढ़िया शरणस्थल के बतौर भी कार्य करते हैं। रक्षा सूत्रों के अनुसार ऐसे लांचिंग पैडों को नेस्तनाबूद करना आवश्यक हो गया था, क्योंकि अगर यह सीमा चौकियों और बंकर आतंकियों को सहारा देती रहती हैं तो भारतीय सेना के लिए कठिनाई यह पैदा हो जाती है कि वे आतंकवाद पर कैसे काबू पाएं।
ALSO READ: सेना में भर्ती होने का कश्मीरी युवाओं में कम नहीं हो रहा जोश
लांचिंग पैडों को तबाह करना जरूरी : हालांकि इन लांचिंग पैडरूपी सीमा चौकियों को तबाह करने की कार्रवाई को कुछ आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर भारतीय हमले के रूप में भी लेते हैं जिससे सेना को कोई ऐतराज नहीं है। वह कहती है कि आप चाहें इसे कोई भी नाम दे सकते हैं लेकिन इतना अवश्य है कि ऐसे लांचिंग पैडों को तबाह करना आतंकवाद के नाश के लिए आवश्यक हो गया है।
 
सेनाधिकारियों के अनुसार देखा जाए तो आज पाक सेना ने प्रत्येक अग्रिम सीमा चौकी तथा अग्रिम बंकरों को बतौर लांचिंग पैड इस्तेमाल करना आरंभ कर दिया है। ऐसा करने के पीछे का कारण यह है कि पाक सेना एलओसी तथा इंटरनेशनल बॉर्डर के प्रत्येक भाग का इस्तेमाल आतंकियों को इस ओर धकेलने के लिए करना चाहती है ताकि बाद में आतंकी उन क्षेत्रों में तबाही मचा सकें, जहां से वे घुसने में कामयाब रहते हैं। (सांकेतिक चित्र)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

US Deportation : 112 डिपोर्ट भारतीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट आया तीसरा विमान, क्या बोले CM मान

Maha Kumbh : महाकुंभ में रविवार को 1.36 करोड़ लोगों ने संगम में लगाई डुबकी, 52.83 करोड़ पहुंचा आंकड़ा, ऐसे किया गया क्राउड मैनेजमेंट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रविवार को क्या रही स्थिति, पढ़िए हर अपडेट

delhi stampede : कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

Mohan Bhagwat : बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

अगला लेख