मेरठ में युवती की गला काटकर हत्या, जंगल में मिला शव, पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, परिजनों ने लगाया गैंगरेप का आरोप

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 24 जुलाई 2024 (22:23 IST)
सरधना थाने के बाहर एक किशोरी का शव रखकर ग्रामीणों का हंगामा चल रहा है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी का 21 जुलाई को अपहरण करके गैंगरेप किया और उसके बाद पहचान मिटाने के लिए चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डालते हुए गर्दन पर वार करके हत्या कर दी। परिजनों ने किशोरी के अपहरण की 3 दिन पहले थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन उनकी बेटी को पुलिस ढूंढ नही पाई।

पुलिस को 23 जुलाई में सरधना के जंगलों में एक लड़की का शव मिला, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों को जैसे ही पता चला कि किसी लड़की का शव मोर्चरी में रखा है वो वहां पहुंच गए। शव को देखकर उन्होंने पहचान अपनी बेटी के रूप में की है।
ALSO READ: CAPF में पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया फैसला
बीते रविवार को सरधना कुम्हारान गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी घर से बाहर किसी काम के लिए आई थी। इसके बाद वापस नही लौटी। परिजनों ने ढूंढने के बाद मोहल्ले के हसीन, शाहरुख, इकरामुद्दीन और मोहसिन पर अपहरण का आरोप लगाते हुए नामजद थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए किशोरी को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ पता नही चला। 23 जुलाई में पुलिस गश्ती के दौरान ईकड़ी के जंगल में एक लड़की का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला। पुलिस ने अज्ञात में शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। 24 जुलाई में कुम्हारान गांव से गायब किशोरी के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शिनाख्त करते हुए उसे अपहरण की गई बेटी बताया।
 
 परिजनों ने आरोप लगाया है कि अपहरण करने वाले ने किशोरी की गर्दन पर वार करते हुए उसकी पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया। जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में पहुंचा तो गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने शव थाने के बाद रखकर जाम लगा दिया। परिजनों की मांग है कि बेटी के हत्यारों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए और सरधना में एसएसपी आएं, तभी जाम खोला जाएगा।

इस पूरे मामले पर एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि इसमें अपहरण के मामलों परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है, एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाते हुए कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि किशोरी को अगुवा करने वाले उसी मोहल्ले के हैं। क्या दोनों परिवारों का एक-दूसरे के घर आना-जाना था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्‍ट्र विधानमंडल समिति को रिश्वत देने का प्रयास, धुले में सियासी घमासान

सुब्रमण्यम स्वामी बोले, पाकिस्तान पर और प्रहार किया जाना चाहिए था

पाकिस्तान में 100 साल पुराने हिन्दू मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा, हिन्दू समुदाय प्रमुख ने लगाया आरोप

जासूस ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड बढ़ाई, पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संपर्क

600 व्‍यापारियों ने खाई हनुमानजी के सामने कसम, नहीं बेचेंगे चीनी- बांग्‍लादेशी माल, 400 करोड़ का है सालाना बिजनेस

अगला लेख