Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तेजप्रताप यादव के सपने में आए मुलायम सिंह, आशीर्वाद और घड़ी के साथ दी बड़ी सीख

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tej Pratap Yadav
, बुधवार, 22 फ़रवरी 2023 (18:02 IST)
पटना। बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव अपने बयानों और कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। तेजप्रताप बुधवार को साइकिल चलाकर सचिवालय पहुंचे। दरअसल, इसकी प्रेरणा उन्हें मुलायम सिंह यादव ने दी। यह बात खुद तेजप्रताप ने कही।
 
तेजप्रताप ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए साइकिल चलाई। उन्होंने कहा कि डीजल-पेट्रोल से बहुत प्रदूषण होता है, साइकिल चलाने से पर्यावरण साफ रहता है। 
 
तेजप्रताप ने कहा कि समाजवादी पार्टी के दिवंगत संरक्षक मुलायम सिंह यादव को उन्होंने सपने में देखा और उनसे पर्यावरण को बचाने के लिए साइकिल चलाने की प्रेरणा ली। 
तेज प्रताप यादव ने सपने की कहानी सुनाते हुए मीडिया को बताया कि नेता जी ने उन्हें बुलाया। तेज प्रताप ने बताया कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने उन्हें देखते ही बुलाकर कहा- 'अरे तेज प्रताप जी यहां?'
 
तेज प्रताप यादव ने मीडिया को बताया कि सपने में नेता जी ने उनका परिचय एक महिला से कराया। उन्होंने बताया कि यह तेज प्रतापजी हैं। बिहार से आए हैं। 
 
इसके बाद तेज प्रताप यादव ने यह भी बताया कि उनकी और नेताजी की बातचीत सपने में काफी देर तक चली और उन्होंने बिहार की राजनीति पर भी चर्चा की।
 
इसके बाद तेज प्रताप यादव को एक घड़ी भी गिफ्ट की। घड़ी गिफ्ट करते हुए तेज प्रताप यादव को उन्होंने आशीर्वाद दिया। साथ ही कहा कि आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Turkey Earthquake : तुर्की में Indian Army ने बचाई कइयों की जान, सेना की वापसी पर भावुक हुए लोग