तेजस्वी यादव का BJP पर कटाक्ष, बोले हम कलम बांटते हैं और वो तलवार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024 (23:43 IST)
Tejashwi Yadav took a dig at BJP : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भाजपा पर लोगों के बीच तलवारें बांटने का आरोप लगाया और कहा कि हम आपके हाथों में कलम देना चाहते हैं। यादव ने अपनी राज्यव्यापी जन विश्वास यात्रा के तहत सीवान जिले में एक रैली में यह टिप्पणी की।
 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होकर पुराने सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ सरकार बनाने के कारण राजद को सत्ता खोनी पड़ी। राजद के युवा नेता यादव ने आरोप लगाया, हम आपको कलम पकड़ाने का काम कर रहे हैं, लेकिन भाजपा तलवारें बांटने व जहर बोने का काम करती है।
 
मंदिर में जाने और पवित्र डुबकी लगाने का कोई फायदा नहीं : उन्होंने कहा, मैं उस पृष्ठभूमि से आता हूं जहां धर्म को उचित स्थान दिया गया है। हमारे घर में एक मंदिर है जहां हम नियमित रूप से प्रार्थना करते हैं। लेकिन हम यह भी जानते हैं कि अगर हम लोगों के हितों के खिलाफ काम करते हैं, तो पापों से मुक्ति के लिए किसी भी मंदिर में जाने और पवित्र डुबकी लगाने का कोई फायदा नहीं। बुधवार रात सीवान पहुंचे यादव पड़ोसी जिले सारण के लिए रवाना होने तक वहां यहां रुके। सीवान में उन्होंने राजद के पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना से मुलाकात नहीं की।
 
तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री रहते अपराधियों को संरक्षण मिला : इस बीच, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने आरोप लगाया कि महागठबंधन सरकार के 17 महीनों के कार्यकाल के दौरान तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री रहते अपराधियों को संरक्षण मिला। राय ने यहां जारी एक बयान में दावा किया कि इसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घृणा से भर दिया, यही कारण है कि उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में लौटने का फैसला किया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

पंजाब में भारी बारिश के बाद आपातकाल, 24 घंटे में 30 लोगों की मौत, 6 जिलों में सबसे ज्यादा तबाही

रूस यूक्रेन युद्ध के बीच जेलेंस्की का बड़ा फैसला, यूलिया को बनाया नया प्रधानमंत्री

कौन हैं मरांग बुरु और क्या है झारखंड के आदिवासियों का इनसे संबंध, विवाद भी है

बिहार चुनाव में 3 दशक बाद फिर गूंज रहे ‘भूरा बाल साफ करो’ के नारे से लालू यादव का क्या है कनेक्शन?

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट

अगला लेख