Telangana Election : मुख्यमंत्री KCR का आरोप, कांग्रेस सत्ता में आई तो बंद कर देगी योजनाएं

Webdunia
बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (21:07 IST)
Telangana Politics : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार को आरोप लगाया कि 30 नवंबर को होने वाले विधासनभा चुनाव के बाद अगर कांग्रेस राज्य में सत्ता में आती है तो वे रायथु बंधु, दलित बंधु जैसी योजनाएं और किसानों को 24 घंटे मुफ्त बिजली आपूर्ति बंद कर देंगे।
 
यहां से करीब 90 किलोमीटर दूर जडचेरला में एक रैली को संबोधित करते हुए राव ने आरोप लगाया कि जब बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) सरकार ने अविभाजित महबूबनगर जिले को पानी की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न सिंचाई परियोजनाएं शुरू कीं तो कांग्रेस नेताओं ने झूठे मामले दर्ज कराए।
 
राव ने कहा, बीआरएस सरकार ने 37,000 करोड़ रुपए के कृषि ऋण माफ कर दिए हैं। हमने ये पिछले कार्यकाल (2014) के दौरान और इस बार (2018) भी ऐसा किया। अगर हम एक और दशक तक संघर्ष करते हैं, तो तेलंगाना के किसानों की स्थिति भारतीय किसान समुदाय में अच्छी हो जाएगी।
 
उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत या दुनिया में किसानों के लिए ‘रायथु बंधु’ निवेश सहायता योजना नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कभी अपने सपने में भी इसकी कल्पना नहीं की थी। योजना के तहत फिलहाल किसानों को प्रति एकड़ 10,000 रुपए सालाना मिलते हैं। बीआरएस के चुनाव घोषणा पत्र के मुताबिक, अगले पांच वर्षों में सहायता को धीरे-धीरे बढ़ाकर 16,000 रुपए प्रति वर्ष कर दिया जाएगा।
 
‘दलित बंधु’ के तहत राज्य सरकार दलित परिवारों को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं भी एक किसान हूं और खेती करता हूं। इसलिए मैं किसानों की कठिनाइयों को जानता हूं। इसीलिए मैं रायथु बंधु लाया था।
 
राव ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने वादा किया था कि वह किसानों को 20 घंटे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी, लेकिन अब कहते हैं कि वे केवल पांच घंटे बिजली उपलब्ध कराएंगे। तेलंगाना में कांग्रेस नेताओं को लगता है कि राव रैयतों को अनावश्यक 24 घंटे बिजली मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने कहा, उनके मुताबिक तीन घंटे ही काफी हैं।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

Delhi: आतिशी ने बजट पर चर्चा के समय में कटौती करने का लगाया आरोप

LIVE: कुणाल कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

पुलिस कस्टडी में लोकसभा जाएंगे सांसद इंजीनियर राशिद, टेरर फंडिंग मामले में जेल में बंद

मध्यप्रदेश के रीवा में कार नहर में गिरी, 3 लोगों की मौत

खरगे बोले, मोदी सरकार में अरबपति बने खरबपति, गरीब कंगाल

अगला लेख