Festival Posters

Weather A।ert : राजस्थान में पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार, कुछ स्थानों पर लू की चेतावनी

Webdunia
शुक्रवार, 12 मई 2023 (18:34 IST)
Rajasthan Weather Updates : राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के साथ जोधपुर और बीकानेर संभाग के ज्यादातर क्षेत्रों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है और आगामी 48 घंटों के दौरान तापमान में एक-दो डिग्री सेल्सियस और बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।

विभाग के अनुसार राज्य के कुछ स्थानों पर दिन में झुलसाने वाली गर्मी पड़ने के साथ लू के थपेड़ों से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। गर्मी के कारण लोगों की आवाजाही बहुत कम हो गई।

उन्होंने बताया कि 12-13 मई को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में अधिकांश भागों में लू चलने की प्रबल संभावना है। इस दौरान यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। अधिकारी ने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ से 13-14 मई से दोपहर बाद जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं तेज आंधी चलने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि 15-16 मई को आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में बाड़मेर 44.4 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। अधिकतम तापमान जैसलमेर में 44.1 डिग्री, तो जालोर में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

फलौदी में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रहा और टोंक और बीकानेर में से प्रत्‍येक का अधिकतम तापमान 43.5-43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में भी अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस से 43.3 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

इंडिगो के शेयरों में भूचाल, क्यों बिकवाली कर रहे निवेशक?

आखिर क्या है मरीज के फेफड़ों में जिंदा कॉकरोच का सच

बुरे फंसे तेजप्रताप, सहयोगी ने लगाया मारपीट का आरोप, नंगा कर वीडियो भी बनाया

हमें 'सैंडविच' नहीं, सम्मान चाहिए, क्यों भारतीय विमान यात्री यूरोप की तरह मुआवजे के हकदार नहीं?

बेटी से एयर इंडिया ने लिया 41,000 रुपए किराया, JDU नेता केसी त्यागी ने गुस्से में दी धमकी

सभी देखें

नवीनतम

IndiGo ने दिया DGCA के कारण बताओ नोटिस का जवाब, 7वें दिन भी देरी और कैंसिलेशन से परेशान हुए यात्री

जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

Goa nightclub blaze : हादसे वाले दिन ही Indigo विमान से विदेश भाग गए थे नाइट क्लब के मालिक, गोवा पुलिस ने मांगी इंटरपोल की मदद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार का सामाजिक सुरक्षा मॉडल बना मिसाल

घुसपैठियों पर योगी का यूपी वासियों को खत, कहा- गैर जरूरी बोझ की समाप्ति भी जरूरी

अगला लेख