जम्मू-कश्मीर में 2 मुठभेड़ों में 6 आतंकी ढेर, एक जवान भी शहीद, बंधकों को भी सुरक्षाबलों ने छुड़वाया

सुरेश डुग्गर
शनिवार, 28 सितम्बर 2019 (18:25 IST)
जम्मू। सुरक्षाबलों ने 2 मुठभेड़ों में 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है। एक मुठभेड़ के दौरान बंधक बनाए गए लोगों को भी छुड़वा लिया गया है। फिलहाल 2 आतंकियों की तलाश है, जो मुठभेड़ स्थल से भाग निकलने में कामयाब हो गए हैं। इस बीच आतंकियों ने श्रीनगर में केरिपुब के दल पर ग्रेनेड हमला भी किया है।
 
बटोत में 3 आतंकवादियों को किया ढेर : सुरक्षाबलों ने हाईवे पर स्थित बटोत में हुई मुठभेड़ में तीनों आतंकवादियों को मार गिराया है जबकि सभी बंधकों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान 1 जवान शहीद जबकि 2 पुलिस जवान भी घायल हो गए हैं। ऑपरेशन संपन्न हो गया है। 
आईजी पुलिस मुकेश सिंह ने बताया कि घर में 3 आतंकवादी छिपे हुए थे और सभी को मार गिराया गया है।
ALSO READ: कश्मीर के रामबन में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
ये आतंकी विजय कुमार के घर में छिपे थे। पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने मकान की घेराबंदी कर रखी थी। मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों ने जिस बुजुर्ग को बंदी बना रखा था, उसे भी घर से सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस अभियान में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद जबकि 2 पुलिस जवान घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में अभी भी अलर्ट रखा गया है।
 
हाईवे पर बढ़ाई सुरक्षा : हाइवे पर भी सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई। हालांकि पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आतंकियों की संख्या 5 थी और 2 की तलाश जारी है। दरअसल, शनिवार को जम्मू-श्रीनगर हाईवे से करीब 5 आतंकियों ने पहले एक सैन्य गश्ती दल पर हमला किया। हमले में जवान बच गए। जवाबी कार्रवाई पर आतंकी वहां से भाग निकले।
ALSO READ: आतंकियों की घुसपैठ की आशंका, जमीन और आसमान की कड़ी निगरानी
दूसरी ओर कश्मीर के जिला गंदरबल के नारानाग खोड़ पत्थर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच घंटों चली मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना मिली है। फिलहाल 2 आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और उनसे 2 एके राइफल और उनके कारतूस बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है।
ALSO READ: वैश्विक नेताओं से पीएम मोदी ने की अपील, आतंकवाद का ना हो राजनीतिकरण
सूत्रों का कहना है कि आतंकियों का एक दल गुरेज और केरन सेक्टर से मुठभेड़ करने के बाद इस मार्ग से श्रीनगर की ओर जा रहा है। यह सूचना मिलते ही पुलिस की एसओजी टीम और सेना के जवानों ने गंदरबल के नारानाग इलाके की घेराबंदी करते हुए क्षेत्र में आने-जाने वाले मार्गों पर आवाजाही बंद कर दी।
 
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने अपने आपको घिरा देख सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, वहीं सुरक्षाबलों ने भी तुरंत पोजिशन लेते हुए जवाबी कार्रवाई की। पहले तो आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया। जब वे नहीं माने तो सुरक्षाबलों ने हल्के हथियारों के साथ-साथ गोला-बारूद का भी इस्तेमाल किया।
 
अभी तक मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है जिनमें से 2 के शव सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। ये दोनों आतंकवादी विदेशी बताए जा रहे हैं। ये आतंकवादी किस संगठन से संबंधित थे, इसकी पुष्टि भी नहीं हो पाई है।
 
इस बीच कुछ आतंकवादियों ने कश्मीर के नवाकदल इलाके में भी सीआरपीएफ की 49 बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड हमला किया। हमले में जवान सुरक्षित है। हमले के तुरंत बाद ही सीआरपीएफ के जवानों ने अपनी पोजिशन लेते हुए आतंकवादियों पर गोलीबारी शुरू दी। आतंकवादी फिलहाल जंगल में छिप गए हैं। जवानों ने भी इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया हुआ है। (फोटो सौजन्य : डीडी न्यूज ट्विटर)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra elections : 1 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज करने वालों में महायुति के 15 उम्मीदवार शामिल

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

पंजाब उपचुनाव : आप ने 3 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत दर्ज की

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

LIVE: PM मोदी बोले- महाराष्ट्र ने कुर्सी फर्स्ट को नकारा, कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती

अगला लेख