कश्मीर के बांदीपोरा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला, 4 आतंकवादी ढेर

Webdunia
सोमवार, 5 जून 2017 (07:43 IST)
जम्मू। जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा के सु्म्बल में सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन के कैंप पर आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया लेकिन। मौके पर तैनात जवानों के यह हमला नाकाम कर दिया। मुठभेड़ में सेना ने 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। आतंकियों को मार गिराने के बाद सेना ने भारत माता की जय के नारे लगाए और पुरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।
 
बताया जाता है कि आतंकवादियों ने आज सुबह सोमवार को सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन के कैंप पर हमला कर दिया। सीआरपीएफ जवानों ने जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चार आतंकियों को मार गिराया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को भी जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना के काफिले पर किए गए हमले में दो जवान शहीद हो गए थे।
 
बताया जाता है कि ये आतंकी उड़ी की तरह ही संबल में भी सीआरपीएफ कैंप को नुकसान पहुंचाना चाहते थे। भारी आयुध से लैस आतंकियों ने कैंप में आग लगा जवानों को जलाने का मंसूबा बनाया था। हालांकि चेतन चीता की बटालियन से भिड़ना आतंकियों को मुश्किल पड़ा और उनकी साजिश नाकाम हो गई। 
 
सीआरपीएफ के डीजी राजीव राय ने भी खुद माना है कि अगर यह हमला विफल नहीं होता तो भारी नुकसान उठाना पड़ सकता था। डीजी ने कहा कि सीआरपीएफ जवानों की सतर्कता की वजह से इस हमले को विफल किया जा पाना संभव हो सका। सीआरपीएफ सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने बिल्कुल उड़ी हमले की तर्ज पर इसके लिए भी योजना बनाई थी। कैंप में आग लगाने के लिए आतंकी अपने साथ पेट्रोल बम भी लेकर आए थे। 
 
गौरतलब है कि पिछले साल 18 सितंबर को आतंकियों ने उड़ी में सेना के कैंप पर हमला बोला था। इस हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे। इनमें से 14 जवानों की मौत जलने से हुई थी। आतंकियों ने कैंप में घुस आयुध भंडार को आग के हवाले कर दिया था। संबल में भी आतंकियों के नापाक मंसूबे कुछ ऐसे ही थे। 
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह

निरहुआ के समर्थन में सभा, CM योगी ने आजमगढ़ से किया वादा

Live : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, केजरीवाल के घर से CCTV DVR जब्त

Mutual Fund ने दिखाया मजबूत भरोसा, शेयरों में किया 1.3 लाख करोड़ का निवेश

अगला लेख