तेंदुलकर और गांगुली के परिधान डिजाइन करने वाली शरबरी दत्ता की कोलकाता में रहस्यमयी मौत

Webdunia
शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (22:58 IST)
(Photo: Instagram/ Shunyaa Sharbari)
कोलकाता। स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली से लेकर बंगाली अभिनेता प्रसनजीत चटर्जी और गायक-संगीतकार अनुपम राय जैसी हस्तियों के लिए परिधान डिजाइन करने वाली मशहूर डिजाइनर शरबरी दत्ता (Sharbari Dutta) अपने घर में रहस्मय परिस्थितियों में मृत पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने अस्वभाविक मौत का एक मामला दर्ज किया।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दत्ता (63) गुरुवार मध्य रात्रि दक्षिणी कोलकाता के ब्रॉड स्ट्रीट स्थित अपने घर के बाथरुम में मृत पाई गई थी। अधिकारी ने बताया, उनके टखने पर चोट के निशान हैं। हमने मामले की जांच शुरु कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
 
डिजाइनर शरबरी दत्ता के इकलौते बेटे अमालिन दत्ता भी फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने बताया कि परिवार के डॉक्टर ने यह पुष्टि की है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। अमालिन ने बताया, ‘मां से गुरुवार सुबह से फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा था लेकिन हमने सोचा कि वह किसी काम से बाहर गई होंगी या मोबाइल नेटवर्क में कुछ समस्या होगी।’
 
उन्होंने बताया, ‘लेकिन उन्होंने शाम तक मुझे फोन नहीं किया। हमें कुछ अनिष्ट होने की आशंका हुई और उनके कमरे में गए। हमने बाथरूम में जाकर देखा और पाया कि उनकी मौत हो चुकी है।’ अमालिन बहुमंजिला इमारत के दूसरे हिस्से में रहते हैं और नाश्ते पर तथा रात्रिभोज के समय अपनी मां से मिला करते थे।
 
बंगाली कवि अजीत दत्ता की बेटी शरबरी दत्ता ने पुरुषों के पारंपरिक परिधान डिजाइन करने को लेकर एक अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने परिधान में पारंपरिकता और आधुनिकता का अनूठा मिश्रण किया तथा रंगों को जीवंत रूप में पेश किया। फैशन उद्योग के लोगों ने उनकी मौत पर शोक जताया।अदाकारा रितुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि दत्ता की मौत ने उन्हें झकझोर कर रख दिया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

सभी देखें

नवीनतम

बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 40 करोड़ की 4 किलोग्राम कोकीन जब्त, 1 यात्री गिरफ्तार

दक्षिण पश्चिमी नाइजर में आतंकवादियों के हमले में 2 भारतीयों की मौत, 1 अगवा

अपराध की दुनिया का सबसे करीबी दोस्‍त शेरू कैसे बन गया चंदन मिश्रा का जानी दुश्‍मन, सरेआम हत्‍या से बिहार में बवाल

अजमेर शहर में जल प्रलय, सड़कों पर लोग बहते दिखे, शहर की गलियां नदी बन गई

'सामना' में बोले उद्धव ठाकरे, ठाकरे सिर्फ एक ब्रांड नहीं बल्कि महाराष्ट्र की पहचान

अगला लेख