The sight of leopard and bear in Ooty created panic : तमिलनाडु में ऊटी के येलनहल्ली रिहायशी क्षेत्र में घर की छत पर तेंदुए और भालू के दिखाई देने से हड़कंप मच गया। इस बीच मकान की छत के जरिए घर में घुसते हुए तेंदुए और भालू वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गए और यह वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद अब वन विभाग की टीम भी हरकत में आ गई है और इन जानवरों पर निगरानी रखी जा रही है।
खबरों के अनुसार, ऊटी के येलनहल्ली में शनिवार तड़के एक भालू और एक तेंदुए के भटककर शहर के आवासीय क्षेत्र में आ जाने से निवासियों में हड़कंप मच गया। तेंदुए और भालू वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गए और यह वीडियो वायरल हो गया। दिन के समय भी भालू खेतों में दिखाई दिया।
<
VIDEO | #TamilNadu: A leopard and a bear were spotted roaming in residential areas of #Ooty's Yellanahalli late last night.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 6, 2024
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
भालू और तेंदुए के दिखाई देने से अब वन विभाग की टीम भी हरकत में आ गई है और इन जानवरों पर निगरानी रखी जा रही है। इसके बाद क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से जानवरों का पता लगाने और इन जानवरों को पिंजरे में बंद करने की मांग की है।