मेरठ : नंदी (बैल) को साथ लेकर भिक्षा मांगते हुए नौशाद का सच आया सामने, पुलिस कर रही है जांच

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 22 जुलाई 2024 (23:12 IST)
The truth of Naushad begging with Nandi came out : मेरठ में उस समय हड़कंप मच गया जब एक गैर समुदाय का व्यक्ति नंदी (बैल) को लेकर घर-घर जाकर भिक्षा मांग रहा था। राज खुलते ही उसने सारी सच्चाई बता दी कि वह मुस्लिम जोगी है और पीढ़ियों से उसके यहां नंदी को लेकर भिक्षा मांगी जाती रही है।

वह खुद ई रिक्शा चलाता है, पिता इस काम को करते हैं, बीमारी के चलते पिता सावन का पहला सोमवार होने के चलते आ नहीं सके, लिहाजा उसने नंदी को लिया और हिन्दू इलाकों में भिक्षा लेने निकल आया। जैसे ही स्थानीय लोगों और हिन्दूवादी नेताओं को सच्चाई का पता चला तो उन्होंने उसे पुलिस को सौंप दिया। इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है, क्योंकि इस ढोंगी जोगी के पास से दो आधार कार्ड अलग-अलग नाम के मिले हैं।

मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा में खुद को मुस्लिम जोगी बता रहे शख्स का नाम नौशाद है, जो वर्तमान में मेरठ के तारापुरी में परिवार के साथ रह रहा है। आज यह भगवान शिव के वाहन नंदी यानी बैल को लेकर भिक्षा मांगने के लिए हिन्दू बाहुल्य क्षेत्र सूरजकुंड की तरफ घूम रहा था।
ALSO READ: मामा की बारात में मेरठ आई ढाई वर्षीय बच्ची की हत्या, तंत्र-मंत्र की आशंका
वहां के लोगों को शक हुआ उन्होंने पूछताछ कि तो सारी सच्चाई सामने आ गई। उसने बताया कि वह मुस्लिम जोगी है जो भिक्षा लेने आया है। हैरत उस समय हुई जब उसके पास से दो नामों वाले आधार कार्ड नौशाद और भूरा के मिले, इसी के साथ एक हिन्दू महिला का फोटो उसके पर्स से मिला, जिसके पीछे फोन नम्बर भी लिखा हुआ था। पर्स में कुछ गोलियां भी मिली हैं जो नींद की बताई जा रही हैं।

मुस्लिम जोगी नौशाद के पकड़ में आते वह रोने लगा, हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते हुए बोला कि उसे छोड़ दो, वह अब कभी इस काम को नहीं करेगा, घर में बीमार पिता है और तीन बच्चे। जैसे ही यह बात हिन्दूवादी नेता सचिन सिरोही को पता चली तो वह अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और आरोप लगाया कि ऐसे लोग झूठ का सहारा लेकर नाटक करते हैं। जगह-जगह घूमकर रेकी करने के बाद घटना को अंजाम देते हैं।
ALSO READ: मेरठ में बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट, CCTV में कैद हुआ बदमाश
मुस्लिम जोगी भिक्षा लेकर परिवार का पालन-पोषण करता है, उसमें कोई गलत बात नहीं है। लेकिन शिवजी का वाहन लेकर हिन्दू होने का भ्रम पैदा करना, एक शख्स के दो अलग नामों से आधार कार्ड मिलना, हिन्दू महिला की फोटो पर्स में होने से संदेह होना स्वाभाविक है।
ALSO READ: मेरठ में गरजीं मायावती, बोलीं मुस्लिमों का हिन्दुत्व की आड़ में हो रहा है शोषण
हालांकि वह दावा कर रहा है कि वह फोटो उसकी बनाई गई हिन्दू बहन की है। फिलहाल इस मामले पर पुलिस जांच की बात कहकर मीडिया से दूरी बनाए हुए है। इस समय कावड़ यात्रा चल रही है, ऐसे में पुलिस फूंक-फूंककर कदम रख रही है कि शांति व्यवस्था पूरी तरह से बनी रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

AAP के साथ अखिलेश यादव का दिल्ली में प्रचार, BJP को लेकर क्या बोले

दिल्ली चुनावों के बीच CM भगवंत मान के घर EC का छापा, क्या बोलीं आतिशी

Jio, Airtel और Vi ने सस्ते किए अपने प्लान्स, TRAI ने दिया था आदेश

स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के आवास के बाहर फेंका कूड़ा, पुलिस ने लिया हिरासत में

आखिर लाल रंग के कपड़े या सूटकेस में क्यों पेश किया जाता है देश का बजट?

सभी देखें

नवीनतम

अयोध्या में रोडशो को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव और कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के 9 बड़े कारण, गुनहगार कौन?

सप्ताह में 60 घंटे से ज्‍यादा काम करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, आर्थिक समीक्षा अध्ययन में हुआ खुलासा

सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में बनाया नया रिकॉर्ड, 62 घंटे और 6 मिनट तक की चहलकदमी

Mahakumbh Stampede : जांच के लिए न्यायिक आयोग पहुंचा प्रयागराज, 1 महीने में सौंपेगा रिपोर्ट

अगला लेख