Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अरुणाचल में हजारों मछलियों की मौत, नदी का पानी हुआ काला

हमें फॉलो करें अरुणाचल में हजारों मछलियों की मौत, नदी का पानी हुआ काला
, शनिवार, 30 अक्टूबर 2021 (22:29 IST)
इटानगर। अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले में एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां कामेंग नदी का पानी अचानक काला पड़ जाने से देखते ही देखते हजारों मछलियों की मौत हो गई।नदी के पानी में हाई टीडीएस के चलते मछलियां ऑक्सीजन नहीं ले सकीं।

खबरों के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश स्थित पूर्वी कामेंग जिले की कामेंग नदी का पानी एकाएक काला हो जाने से हजारों मछलियों की मौत हो गई।जिला मत्स्य पालन अधिकारी के अनुसार, कुल घुलित पदार्थों (टीडीएस) की उच्च सामग्री के कारण नदी का पानी काला हो गया। जिसकी वजह से पानी में जलीय प्रजातियों के लिए दृश्यता कम हो जाती और सांस लेने में समस्या होने लगती है।

पूर्वी कामेंग जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से मछली पकड़ने के लिए कामेंग नदी के पास उद्यम करने से बचने और अगले आदेश तक मरी हुई मछलियों को खाने और बेचने से बचने को कहा है।गौरतलब है कि इससे पहले पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट में सियांग नदी नवंबर 2017 में काली हो गई थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

G20 summit : PM मोदी की बाइडन- मैक्रों से मुलाकात