तृणमूल कार्यालय पर गोलीबारी, दो की मौत, भाजपा पर आरोप

Webdunia
गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (07:42 IST)
कोलकाता-मिदनापुर। पश्चिम बंगाल में पश्चिमी मिदनापुर जिले के खड़गपुर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में बुधवार को बदमाशों के गोलियां चलाने से दो पार्टी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि खड़गपुर नगरपालिका की वार्ड नंबर 18 की तृणमूल पार्षद पूजा के पति श्रीनू नायडू और पार्टी कार्यकर्ता वी. धर्मा को नाजुक हालत में कोलकाता के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
पुलिस के अनुसार नयाखुली इलाके में तृणमूल कार्यालय पर जब बदमाशों ने बम फेंका एवं अंधाधुंध गोलियां चलाई तब वहां ये दो तीन अन्य तृणमूल कार्यकर्ता के साथ बैठे थे। तीन अन्य घायलों का मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एवं हस्पताल में इलाज चल रहा है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना की जांच शुरू हो गयी है। अबतक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भाजपा नेताओं की भूमिका के जांच की मांग : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव सुब्रत बख्शी ने गुरुवार को पुलिस से अनुरोध किया कि वह खड़गपुर में पार्टी के दो कार्यकर्ताओं की मौत के मामले में स्थानीय विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की भूमिका की जांच हो। हालांकि भगवा पार्टी ने भी इन आरोपों को आधारहीन बताया है।
 
बख्शी ने कहा, 'दोषियों की गिरफ्तारी और सच्चाई को सामने लाने के लिए समुचित जांच होनी चाहिए। पुलिस को इस विधानसभा क्षेत्र से पिछला चुनाव जीतने वाले व्यक्ति की भूमिका की जांच भी करनी चाहिए।' घोष खड़गपुर सदर विधानसभा सीट से विधायक हैं।
 
इस पर जवाब देते हुए भाजपा के प्रदेश महासचिव शमिक भट्टाचार्य ने कहा, 'तृणमूल कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। यह तथ्य की तृणमूल कांग्रेस के शासन काल में राज्य अपराधियों और कट्टरपंथियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह में बदल गया है।' (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

जानलेवा हो सकता है Reel बनाने का नशा, गाजियाबाद में 6ठी मंजिल से गिरी युवती

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

हादसे के बाद जागा दिल्ली रेल प्रशासन, सुरक्षा बढ़ाई, फुटओवर ब्रिज पर बेवजह खड़े होने पर रोक

अगला लेख