Hanuman Chalisa

सीएम धामी की मौजूदगी में देवीधुरा में खेली गई पारंपरिक बग्वाल

Webdunia
मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (18:45 IST)
Traditional Bagwal in Devidhura Uttarakhand: रक्षाबंधन के पर्व पर सोमवार को उत्तराखंड के चंपावत जिले में देवीधुरा स्थित मां बाराही धाम के प्रागंण में पारंपरिक ‘बग्वाल’ (भक्तों के गुटों के बीच युद्ध) खेली गई। हालांकि, बारिश और धुंध के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में हुई ‘बग्वाल’ में एक गुट ने हंगामा कर दिया। यह पहला मौका है जब ‘बग्वाल’ दो बार खेली गई। 
 
अधिकारियों ने यहां बताया कि 13 मिनट चली ‘बग्वाल’ के दौरान 20 श्रद्धालुओं सहित 125 लोग चोटिल भी हो गए। रहस्य, रोमांच, शौर्य और साहस की प्रतीक इस ‘बग्वाल’ के जरिए मां बाराही को प्रसन्न करने की परंपरा पुराने समय से चली आ रही है। माना जाता है कि इस क्षेत्र में आसुरी शक्तियां लगातार मानव वध कर महाविनाश कर रही थी, जिसे रोकने के लिए वालिग, लमगडिया, गहड़वाल और चमियाल खामों या गुटों ने मां बाराही की शरण ली और उनके धाम देवीधुरा के प्रांगण में पत्थर युद्ध के जरिए एक मानव जितना रक्त अर्पित कर मां को प्रसन्न किया।
 
यह परंपरा प्राचीन समय से अनवरत जारी है, लेकिन समय के साथ अब इसमें बदलाव कर पत्थरों की जगह फल और फूलों का प्रयोग किया जाता है। हालांकि, फूलों और फलों के साथ ‘बग्वाल’ में पत्थर भी चले जिससे लोग चोटिल हो गए। पूजा के बाद दोपहर 2:05 पर ‘बग्वाल’ शुरू हुई जो 11 मिनट चली। इसके बाद एक गुट के लोगों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि उनकी भागीदारी के बिना ‘बग्वाल’ कैसे संपन्न हुई। इस पर दो मिनट और ‘बग्वाल’ खेली गई। 
 
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने मां बाराही मंदिर में घंटी चढ़ाई तथा राज्य की खुशहाली एवं तरक्की की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘बग्वाल’ मेला हमारी लोक संस्कृति, आस्था और परंपराओं का संगम है। पीढ़ी दर पीढ़ी लोक संस्कृति को आगे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उनकी सरकार देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के साथ ही पौराणिक स्थलों का भी संवर्धन कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत कुमाऊं क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों का सौंदर्यीकरण हो रहा है और देवीधुरा भी इस मिशन का महत्वपूर्ण भाग है।
 
धामी से मले लक्ष्य सेन : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने भेंट की। यहां मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात के दौरान धामी ने सेन को पेरिस ओलंपिक में शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा- जब किसी कार्य के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति होती है, तो उस कार्य में सफलता अवश्य मिलती है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत विरोधी गतिविधियों का अड्‍डा बना बांग्लादेश, अब हाफिज सईद का करीबी इब्तिसाम ढाका पहुंचा

Nitish Kumar हैं BJP के Puppet, Tejashwi Yadav के बयान से NDA पर क्यों बढ़ा दबाव

Gold : 4,100 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी में 6,250 रुपए की गिरावट, जानिए क्यों गिर रहे हैं दाम

Tej Pratap Yadav : मेरे ऊपर लालू यादव की छत्रछाया नहीं, तेजस्वी और राहुल गांधी को लेकर क्या बोले तेजप्रताप यादव

SIR के दूसरे चरण के एलान पर भड़का विपक्ष, चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु के साथ मध्यप्रदेश में भी विरोध

सभी देखें

नवीनतम

Cyclone Montha से फसलें हुईं तबाह, कई पेड़ उखड़े, कई इलाकों में बिजली गुल, जानिए क्या हैं हालात

Israel-Hamas Ceasefire: ट्रंप के गाजा पीस प्लान को बड़ा झटका, बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पर दिया 'पॉवरफुल अटैक' का आदेश

Bihar Assembly Elections 2025 : तो मुझे करें गिरफ्तार, बोले प्रशांत किशोर, SIR को लेकर चुनाव आयोग पर साधा निशाना

अयोध्या का विकास भव्यता, आस्था और आधुनिकता का संतुलित मॉडल बने

भारत विरोधी गतिविधियों का अड्‍डा बना बांग्लादेश, अब हाफिज सईद का करीबी इब्तिसाम ढाका पहुंचा

अगला लेख