भारत में बनेंगी हवा से बातें करने वाली ट्रेन

Webdunia
बुधवार, 31 अगस्त 2016 (23:11 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने मुंबई-अहमदाबाद के बीच 350 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली बुलेट ट्रेन का काम शुरू करने के बाद अब देश में 500 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक गति पर चुंबकीय शक्ति से हवा में उड़ने वाली ट्रेनों की ऐसी अत्याधुनिक तकनीक लाने की योजना बनाई है जो वायुयान की गति से होड़ ले सके।
रेलवे बोर्ड के अनुसार भारतीय रेलवे उच्च गति वाली गाड़ियों की तकनीक के मामले में अग्रणी बनना चाहती है और उसने भविष्य की अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर काम करने वाली विदेशी संस्थाओं से तकनीकी साझेदारी करके मैगलेव-2 (चुंबकीय लेविटेशन) और हाइपरलूप जैसी तकनीक को लाने का इरादा किया है जो अभी अनुसंधान के चरण में हैं और फिलहाल किसी भी देश ने उसे अपनाया नहीं है। भारतीय रेलवे अल्ट्रा हाई स्पीड ट्रेनों के बारे में बुधवार को एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन करने जा रही है जिसमें विश्व की नामचीन कंपनियां हिस्सा लेंगी।
 
रेलवे बोर्ड में सदस्य (रोलिंग स्टॉक) हेमंत कुमार ने बताया कि हम विकसित देशों से तकनीक आयात करके दूसरे दर्जे की रेल सेवा देने के सिंड्रोम से उबर कर टेक्नोलॉजी लीडर बनने जा रहे हैं।  भारतीय रेलवे ने 'मिशन 350 प्लस' के तहत अल्ट्रा हाई स्पीड ट्रेन के बारे में सोचना शुरू कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने विश्वभर की आधुनिक रेल प्रणालियों से इस बारे में अभिरुचि पत्र आमंत्रित किए जिसे 6 सितंबर को खोला जाएगा। इसके बाद प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे। 
 
उन्होंने बताया कि अभी तक चार कंपनियों ने अभिरुचि पत्र जाहिर किए हैं। कुमार ने बताया कि अभी तक स्विस रैपिड, क्वाड्रालेव, ईटी3 ग्लोबल एलॉयन्स और हाइपरलूप ट्रांसपोर्ट टेक्नोलॉजी, इन चार कंपनियों ने अभिरुचि पत्र भेजे हैं जो मुख्यत: मैगलेव-2 तथा हाइपरलूप प्रौद्योगिकी पर काम कर रही हैं। 
 
उन्होंने बताया कि मैगलेव-1 प्रौद्योगिकी पर अभी जापान, जर्मनी, दक्षिण कोरिया और चीन में गाड़ियां चल रही हैं। पहली पीढ़ी की इस तकनीक में चुंबकीय प्रतिकर्षण बल से गाड़ी चलती है जबकि मैगलेव-2 यानी दूसरी पीढ़ी की तकनीक में चुंबकीय आकर्षण बल का प्रयोग किया गया है जिसे अधिक सुरक्षित माना जाता है। 
 
इसमें नए सुपर कंडक्टर का प्रयोग होने से ऊर्जा की खपत कम होती है। उन्होंने बताया कि इसतकनीक में गाड़ी गतिमान होते ही जमीन से थोड़ा ऊँचा उठ जाती है और फिर चुंबकीय बल से आगे बढ़ती है हाइपरलूप की तकनीक की जानकारी देते हुए श्री कुमार ने बताया कि इसमें दो तकनीक काम आतीं है, पहली चुंबकीय लेविटेशन तकनीक तथा दूसरी लूप वैक्यूम तकनीक। 
 
इसके अंतर्गत ट्रेन कैप्सूल की तरह होगी और पाइपलाइन की तर्ज पर एक चारों ओर से ढकी हुई लाइन होगी जिसमें ट्रेन जमीन से ऊपर उठ कर हवा में ही चलेगी,पर इसमें निर्वात पैदा करके एक तरफ से वायुदाब लगाया जाएगा जिससे ट्रेन बहुत अधिक गति से चल सकेगी। 
 
उन्होंने बताया कि अनुसंधानकर्ताओं का दावा है कि हाइपरलूप तकनीक वाली गाड़ी की अधिकतम गति एक हजार किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर भी चल सकेगी। यह आंकड़ा वायुयान की गति से भी अधिक है।
 
गाड़ी चलाने के मार्ग, उसकी लागत आदि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस अत्याधुनिक गाड़ी के मार्ग के बारे में अभी कुछ भी नहीं सोचा गया है। जहां तक लागत का सवाल है तो मैगलेव -2 की लाइन बिछाने में बुलेट ट्रेन की लाइन से कम ही लागत आएगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने साफ किया कि यह गाड़ी रेलवे की अन्य परियोजनाओं के साथ-साथ चलेगी और इसे निजी क्षेत्र के सहयोग से एक विशेष संयुक्त उपक्रम संचालित करेगा। 2 सितंबर को होने वाले सम्मेलन में अमेरिका, जर्मनी, स्पेन, स्विट्ज़रलैण्ड, जापान सहित कई देशों के अग्रणी रेल तकनीक निर्माता शिरकत करेंगे। (वार्ता)
Show comments

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

SBI ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की

राहुल-अखिलेश को लेकर CM योगी का दावा, बोले- जीते तो मिलकर लूटेंगे और हारे तो फिर टूटेंगे

शोध में खुलासा, पिछले 30 वर्षों में लू से सर्वाधिक मौतें भारत में हुईं

300 सीटें जीतने पर अयोध्या में राम मंदिर बना, 400 सीटों पर मथुरा में बनेगा कृष्ण मंदिर

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

5 लाख के इनामी भगोड़े अपराधी को NIA ने किया गिरफ्तार

कृष्ण जन्मभूमि मामले में गुरुवार को भी होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने दी यह दलील...

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार

Krishi Startup : 9 साल में 7000 से ज्‍यादा हुई कृषि स्टार्टअप की संख्या, FAIFA रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अगला लेख