घोर आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने दी आत्महत्या की धमकी, पुलिस ने की मदद

Webdunia
बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (08:05 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना में घोर आर्थिक तंगी से परेशान एक महिला ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई। यही नहीं, उसने आत्महत्या करने की धमकी भी दी जिसके बाद पुलिस और कुछ लोगों ने उसे सहायता मुहैया कराई।
 
पुलिस ने कहा कि कोविड-19 नियंत्रण कक्ष द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम शहर के बाहरी इलाके में उस महिला के घर पर पहुंची और उसके 4 सदस्यीय परिवार को खाद्यान्न और नकद सहायता प्रदान की। कुछ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से उसके खाते में पैसे हस्तांतरित किए।
ALSO READ: जांबाज का सम्मान : पंजाब में DGP समेत पूरी पुलिस फोर्स बोली ‘मैं वी हां हरजीत सिंह’
सत्तारूढ़ टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री केटी रामाराव को संबोधित करते हुए उस महिला ने ट्वीट किया कि उसका परिवार घोर आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है। उसने कहा कि वह अपने बच्चे के लिए दूध का इंतजाम भी नहीं कर पा रही है तथा वह और उसका पति दोनों स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रसित हैं। उसने लिखा कि कोई भी हमारी आर्थिक मदद करने के लिए आगे नहीं आ रहा है इसलिए हमने आत्महत्या करने का फैसला किया है।
 
अगले ट्वीट में उसने कहा कि सर, बहुत से लोगों के पास बहुत सारे पैसे हैं लेकिन अगर आप जरूरतमंद लोगों की मदद न करें तो उन पैसों का क्या फायदा है? कृपया मेरे बच्चों और हमारे परिवार की मदद करें। एक छोटी-सी मदद भी हमारे लिए बहुत उपयोगी है। साइबराबाद पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि हमारी डंडीगल पुलिस टीम ने उनके घर का जाकर उसकी मदद की।
 
इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने भी पुलिस की प्रशंसा की और उनमें से कुछ ने संदेश पोस्ट करते हुए कहा कि उन्होंने महिला को कुछ पैसे भी हस्तांतरित किए हैं। पुलिस ने कहा कि वे लॉकडाउन के दौरान परिवार की बुनियादी जरूरतों का ख्याल रखेंगे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

वैष्णोदेवी में रोपवे का विरोध हो गया हिंसक, हड़ताल और पत्थरबाजी में दर्जनभर जख्मी

LIVE: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में NSUI ने जीता अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद

Maharashtra : 30 घंटे में CM तय नहीं तो महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन, जानिए क्या कहता है नियम

महाराष्ट्र से लाई गई बाघिन जीनत को सिमिलिपाल अभयारण्य में छोड़ा

विजयपुर में हार के बाद छलका रामनिवास रावत का दर्द, कहा बढ़ते कद से कुछ लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं का बरगलाया

अगला लेख