ट्रैक्टर की ट्रक से टक्कर, दो की मौत

अवनीश कुमार
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दाह संस्कार से लौट रहे लोगों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लगभग 25 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद एनएच-2 पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई और पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर रूप से घायलों आधा दर्जन से अधिक लोगों को कानपुर रेफर कर दिया गया।
 
प्राप्त जानकारी के अनुशार कानपुर देहात के थाना सिकंदरा के आलमपुर में रहने वाले महादेव की पत्नी अनारो देवी के दाह संस्कार में गांव के लोग, परिजन व रिश्तेदारों गए होये थे दाह संस्कार के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार रिश्तेदार व गांव में रहने वाले लगभग 40 लोग लौट रहे थे। कानपुर इटावा हाइवे स्थित सूर्या होटल से कुछ दूरी पर गांव के लिए ट्रैक्टर चालक ने जैसी ही गांव के लिए मुड़ा वैसे ही औरैया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने लोगों से भरी ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसमें सवार लोग कई मीटर दूर जा गिरे घटनास्थल पर डेरापुर के बुधेड़ा निवासी विनय सिंह व गोविन्द सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लगभग 25 से अधिक लोग घायल हो गए। 
 
घटना देख राहगीर व ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और घायलों को पुलिस की मदद से जिला व सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिंकदरा थाना के कोतवाल के मुताबिक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है जबकि तीन दर्जन लोग घायल हैं। घायलों में सात लोगों की हालत नाजुक है। इन्हें उपचार के लिए कानपुर रेफर किया गया है।

Show comments

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

SBI ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की

राहुल-अखिलेश को लेकर CM योगी का दावा, बोले- जीते तो मिलकर लूटेंगे और हारे तो फिर टूटेंगे

शोध में खुलासा, पिछले 30 वर्षों में लू से सर्वाधिक मौतें भारत में हुईं

300 सीटें जीतने पर अयोध्या में राम मंदिर बना, 400 सीटों पर मथुरा में बनेगा कृष्ण मंदिर

5 लाख के इनामी भगोड़े अपराधी को NIA ने किया गिरफ्तार

कृष्ण जन्मभूमि मामले में गुरुवार को भी होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने दी यह दलील...

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार

Krishi Startup : 9 साल में 7000 से ज्‍यादा हुई कृषि स्टार्टअप की संख्या, FAIFA रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अगला लेख