दिल्ली में डिवाइडर पर सो रहे 6 लोगों को ट्रक ने कुचला, 4 की मौत

Webdunia
रविवार, 25 सितम्बर 2022 (18:45 IST)
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे 6 लोगों को कुचल दिया। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक यह घटना मंगलवार देर रात करीब एक बजकर 51 मिनट पर हुई।

हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक ट्रक डीटीसी डिपो ट्रैफिक सिग्नल को पार कर डीएलएफ टी-प्वाइंट की ओर जा रहे रोड डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचलता हुआ दिखाई दे रहा है।पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर. सत्यसुंदरम ने कहा कि चालक बहुत तेज और लापरवाही से ट्रक चला रहा था।

पुलिस के मुताबिक दो पीड़ितों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिखाया गया है कि ट्रक लोगों के ऊपर से गुजरने के बाद बिजली के खंभे से टकराया जिससे स्ट्रीट लाइट बंद हो गई। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान नई सीमापुरी के रहने वाले करीम (52), छोटे खान (25) और शाह आलम (38) के अलावा उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद के शालीमार गार्डन निवासी राहुल (45) के रूप में की गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में घायल मनीष (16) उत्तर प्रदेश में साहिबाबाद के हर्ष विहार का, जबकि प्रदीप (30) ताहिरपुर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

मनीष ने इस हादसे को याद करते हुए कहा, मैं कल रात करीब आठ बजे यहां कबाड़ का सामान बेचने आया था। इसमें कुछ समय लगा और रात का खाना खाने के बाद मैं डिवाइडर पर सो गया। ट्रक पहले मेरे हाथ के ऊपर से गुजरा और मुझे डिवाइडर के दूसरी तरफ धकेल दिया।

इसके बाद ट्रक डिवाइडर पर सो रहे अन्य लोगों के ऊपर से गुजरा। ट्रक एक बिजली के खंभे से टकराने के बाद उसका चालक वहां से फरार हो गया। मनीष को हाथ पर चोट लगी है और उसे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

पुलिस के मुताबिक ट्रक की पहचान कर ली गई है। इस हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाने में सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान को लेकर क्या बोले उमर अब्दुल्ला

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

7.4 की तीव्रता वाले भूकंप से थर्राया रूस, सुनामी की चेतावनी

अगला लेख