चेकिंग कर रहे दो पुलिसवालों की गोली मारकर हत्या

Webdunia
गुरुवार, 2 अप्रैल 2015 (10:42 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना के नलगोंडा जिले में वाहनों की चेकिंग कर रहे पुलिसवालों पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि मंडल निरीक्षक मोघालैया के नेतृत्व में पुलिस का एक दल सूर्यापेट कस्बे में एक बस अड्डे पर वाहनों की जांच कर रहा था। तभी देर रात करीब साढ़े 12 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस दल पर गोलियां चला दीं।
 
सूर्यापेट (उपमंडल) के पुलिस उपाधीक्षक अब्दुल राशिद ने कहा, 'पुलिस ने संदेह होने पर दो बस यात्रियों को बस से नीचे उतरने को कहा और उनसे पूछताछ शुरू की। इनमें से एक यात्री ने अचानक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिससे कांस्टेबल लिंगैया और होम गार्ड महेश की मौके पर ही मौत हो गई।'
 
राशिद ने कहा, 'व्यक्ति ने गोलीबारी जारी रखी और इस दौरान सीआई और होम गार्ड किशोर घायल हो गए।' उन्होंने बताया कि घटना के तत्काल बाद दोनों व्यक्ति घटनास्थल से फरार हो गए। पुलिस को संदेह है कि जिस हथियार से गोलीबारी की गई वह एक देशी बंदूक थी।
 
यह पूछने पर कि क्या पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, उन्होंने कहा, 'उन्हें कोई मौका ही नहीं मिला। यह गोलीबारी बहुत नजदीक से की गई और पुलिस दल को जवाब देने का समय नहीं मिल पाया। यह सब कुछ ही सेकेंडों में हो गया।'
 
होम गार्ड के साथ मंडल निरीक्षक को दो गोलियां लगी हैं। दोनों को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष दल गठित किए गए हैं। दोनों व्यक्तियों ने पुलिस दल को जो पहचान पत्र दिखाया था, उसके अनुसार दोनों ओडिशा के रहने वाले हैं। (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?