उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने वाले शख्स की दिनदहाड़े हत्या, 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, इंटरनेट बंद

Webdunia
मंगलवार, 28 जून 2022 (20:25 IST)
उदयपुर। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के समर्थन में 10 दिन पहले पोस्ट डालने वाले युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दर्जी का काम करने वाले शख्स का बेरहमी से गला काट दिया गया। घटना मालदास गली इलाके में हुई है। इसके बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। 

मीडिया खबरों के अनुसार हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी राजसमंध से हुई है। दोनों आरोपियों को राजसमंद पुलिस ने गिरफ्‍तार किया है। कई इलाकों में प्रदर्शन हो रहे हैं। खबरों के मुताबिक प्रशासन से 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

10 टीमों को लगाया गया था : पुलिस के अनुसार आरोपियों को राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र से पकडा गया। राजसमंद के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहनकर भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें भीम क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान पकड़ लिया गया। उन्होने कहा कि हमने आरोपियों की पहचान की पुष्टि की है। 10 टीम को आरोपियों की तलाश में लगाया था। राजसमंद उदयपुर जिले का पड़ोसी जिला है।

देश को संबोधित करें पीएम : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है। इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा एवं त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। मैं पुन: सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। 
 
उन्होंने कहा कि इस प्रकार से किसी की हत्या कर देना दुखद और शर्मनाक है। माहौल ठीक करने की जरूरत है। पूरे देश में तनाव का माहौल बन गया है। मैं बार-बार PM और गृह मंत्री को बोलता हूं कि देश को संबोधित करें।

<

उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं।

धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले।

हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें।

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 28, 2022 >घटना के बाद लोग भड़क गए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया है। खबरों के मुताबिक युवक का बेरहमी से सिर काट दिया गया। हालात पर काबू पाने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उदयपुर जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बद कर दिया गया है।
<

उदयपुर में घटी हिंसक घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

< — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 28, 2022 >खबरों के मुताबिकमालदार स्ट्रीट में रहने वाले दर्जी का काम कर रहे कन्हैयालाल टेलर पर बदमाशों ने आज तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दुकान में घुसकर ये हमला किया गया। हमले में कन्हैयालाल की मौके पर ही मौत हो गई। 
<

उदयपुर की इस नृशंस घटना की जिम्मेदार गहलोत सरकार है।

< — RajyavardhanRathore (@Ra_THORe) June 28, 2022 >घटना के बाद शहर में तनाव व्याप्त हो गया और इसके मद्देनजर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र कुमार भट्ट ने उदयपुर शहर क्षेत्र में आज शाम साढे पांच बजे के बाद अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए।
Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

पोहे के अपमान पर भड़क गए लोग, इंदौरी पोहा को लेकर लड़की ने सोशल मीडिया में कही थी ये बात

मध्यप्रदेश की सियासत के 5 दिग्गज जिनके सियासी भविष्य़ का फैसला करेंगे लोकसभा चुनाव के परिणाम

चक्रवाती तूफ़ान रीमल से पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में लाखों लोग प्रभावित

दुमका में PM मोदी बोले, नकदी के पहाड़ों के लिए जाना जाता है झारखंड

नर्सिंग घोटाले पर CM के सख्त तेवर, 31 जिलों के 66 कॉलेज होंगे बंद,देखें पूरी सूची