देवास : लव जिहाद का मामला समझ 16 वर्ष के लड़के की कर दी पिटाई

Webdunia
शनिवार, 4 सितम्बर 2021 (22:36 IST)
देवास (मध्य प्रदेश)। उत्तर प्रदेश से अपने ही धर्म की नाबालिग प्रेमिका को ले जा रहे 16 वर्षीय एक हिंदू लड़के को 'मुस्लिम' समझकर एक दर्जन से अधिक लोगों ने मध्य प्रदेश के देवास जिले में पुलिस हिरासत में जमकर पिटाई कर दी।

यह घटना देवास जिला मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर दूर देवास-भोपाल मार्ग पर भौंरासा टोल टैक्स पर चार दिन पहले हुई। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को दी है। अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को लगा कि 12 साल की हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा रहा 16 वर्ष का हिन्दू लड़का मुस्लिम है, इसलिए उसकी पिटाई की।

उन्होंने बताया कि उन्हें (पिटाई करने वाले लोगों) लगा कि यह लव जिहाद का मामला है। हम उन्हें लगातार बता रहे थे कि दोनों हिंदू समुदाय से हैं लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी और पिटाई करते रहे। यह घटना चार दिन पहले हुई थी।अधिकारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यदि हमने उसे बचाया नहीं होता, तो शायद वह मर जाता।

वहीं, सोनकच्छ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) प्रशान्त सिंह सेंगर ने बताया कि इस नाबालिग लड़के और लड़की के उत्तर प्रदेश के बलिया से भागकर आने की सूचना मिली थी। स्थानीय पुलिस को दोनों को पुलिस अभिरक्षा में लेने के लिए कहा गया था, जिस पर पुलिस टीम ने भौंरासा टोल टैक्स पर बसों को रोककर चेकिंग शुरू की थी।

सेंगर ने कहा कि उत्तर प्रदेश से अहमदाबाद के लिए जाने वाली बस की चेकिंग के दौरान ये दोनों नाबालिग मिल गए। उन्हें बस से उतारा गया। इस बीच उनका कार से पीछा कर रहे कुछ लोग भी आ गए और पुलिस की उपस्थिति में लड़के के साथ मारपीट करने लगे।

उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने भीड़ से छुड़ाकर लड़के को औद्योगिक थाने भेजा। साथ ही लड़की को महिला थाने भिजवाया गया। इस बीच, बच्चों का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम भी स्वजनों के साथ इंदौर आ रही थी। सेंगर ने बताया कि लड़के के साथ आरोपियों द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

वायरल वीडियो के आधार पर भौंरासा थाने में चार नामजद आरोपियों सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 353, 147, 323 औऱ 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख