बंगले को लेकर केंद्रीय मंत्री राणे ने शिवसेना पर लगाया यह आरोप, BMC के नोटिस का दिया यह जवाब...

Webdunia
शनिवार, 19 फ़रवरी 2022 (23:47 IST)
मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शनिवार को कहा कि उन्होंने यहां अपने बंगले के निर्माण के लिए जरूरी सभी प्रकार की अनुमति ली थी और इसमें कोई अनियमितता नहीं बरती गई। इससे पहले शिवसेना शासित बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने राणे के बंगले के निरीक्षण के लिए उन्हें नोटिस जारी किया था।

भारतीय जनता पार्टी के नेता ने यह भी कहा कि शिवसेना और ‘मातोश्री’ की ओर से उन्हें डराया जा रहा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास का नाम मातोश्री है जिसका हवाला राणे ने दिया। बीएमसी ने निरीक्षण और परिसर के मापन के लिए जुहू स्थित राणे के बंगले को बृहस्पतिवार को नोटिस जारी किया था।

राणे का ‘आदिश’ नामक बंगला निकाय के के-पश्चिम वार्ड में स्थित है और मुंबई के पश्चिमी उपनगर में है। नोटिस में कहा गया था कि नगर निकाय का एक दल परिसर का निरीक्षण करेगा और मापन तथा तस्वीरें लेगा।

नोटिस में कहा गया कि बंगले के मालिक (नाम का उल्लेख नहीं किया गया) को इस कार्रवाई के दौरान उपस्थित रहना पड़ेगा और निर्माण के लिए मंजूर किए गए प्लान या भवन के वास्तविक दस्तावेज पेश करने होंगे। यह नोटिस ऐसे समय आया है जब सत्तारूढ़ शिवसेना और विपक्षी दल भाजपा के बीच राज्य में जुबानी जंग चल रही है।

राणे ने कहा कि उन्होंने लगभग 12 साल पहले बंगले के निर्माण के लिए जरूरी सभी प्रकार की अनुमति ली थी। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब उनके घर को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले भी जांच की गई थी लेकिन अधिकारियों को कोई अनियमितता नहीं मिली थी।

उन्होंने कहा, मैं, मेरी पत्नी, मेरे दो बेटे और उनकी पत्नियां और बच्चे यहां रहते हैं। कुल आठ लोग रहते हैं। इसलिए हमें यहां कभी कुछ और बनवाने की जरूरत महसूस नहीं हुई। राणे ने किसी का नाम लिए बिना कहा, यह पूरी कार्रवाई (नोटिस) शिवसेना और ‘मातोश्री’ द्वारा बदला लेने के लिए की जा रही है। मुझे डराया जा रहा है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 26वीं गिरफ्तारी, शूटर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला अकोला से गिरफ्‍तार

11.50 किमी BRTS हटाने को लेकर क्या कहते हैं इंदौरवासी

UP: संभल में जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

अगला लेख